ETV Bharat / bharat

Tiger Teasing पर बढ़ सकती है रवीना टंडन की मुश्किलें, जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई - Bollywood actress Raveena Tandon

टाइगर के नजदीक जिप्सी ले जाने के मामले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जांच कर रहा है. वीडियो के आधार पर गाइड, अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी. वहीं एसटीआर प्रबंधन ने अपील की है कि वन्य प्राणियों से निश्चित दूरी बनाकर रखें. वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन मामले में सफाई पेश कर चुकी हैं.

mp van vihar said action on raveena
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर के नजदीक जिप्सी
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:24 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश दौरे पर आईं फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन (Bollywood actress Raveena Tandon) का विवादों से नाता खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कहा जा रहा है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी वाले मामले में अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. टाइगर रिजर्व एरिया में जिप्सी लेकर पहुंची रवीना के मामले में वन प्रबंधन ने जांच रिपोर्ट मांगी है. वाइल्ड लाइफ के पीसीसीएफ जेएस चौहान ने मामले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारियों से पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है (van vihar said action on raveena basis of video). जिसमें किस ड्राइवर के साथ वह पहुंची थीं और किसकी निगरानी और देखरेख में वह जिप्सी लेकर अंदर तक पहुंची. उनके साथ कोई गाइड था या नहीं, इन तमाम मुद्दों पर जांच रिपोर्ट मांगी गई है.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर के नजदीक जिप्सी

पीसीसीएफ ने रिपोर्ट के आधार पर कही कार्रवाई की बात: वहीं जेएस चौहान का कहना है कि फिलहाल वह टूरिस्ट की हैसियत से पहुंची थीं, लेकिन इसमें गलती किसकी है, यह पूरी जांच रिपोर्ट मांगी गई है. जिसके बाद ही इसमें कोई कार्रवाई की जाएगी.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर के नजदीक जिप्सी

क्या है मामाल: बता दें कि कुछ दिन पहले ही 6 महीने में दूसरी बार रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ जंगल सफारी करने पहुंची थीं. जहां जंगल सफारी(Jungle Safari in Raveena Satpura Tiger Reserve) के दौरान वन विहार के नियमों को ताक पर रख कर बाघ के नजदीक जिप्सी लेकर गईं(actress raveena gypsy near tiger) , जहां वे फोटो क्लिक और वीडियो लेती नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि यह वीडियो खुद अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने अभिनेत्री रवीना टंडन पर जांच के आदेश भी दिए हैं.

फोटो के शौक ने अभिनेत्री रवीना टंडन को डाला मुश्किल में, बाघ के नजदीक लेकर गईं जिप्सी, जांच के आदेश

अभिनेत्री दे चुकी हैं सफाई: वहीं मामला बढ़ता देख बीते दिन अभिनेत्री ने सफाई भी दी है (raveena tandon clarified on allegations). बॉलीवुड अभिनेत्री ने सफाई देते हुए कहा कि वह वन विभाग की जीप पर सवार थीं और वह अपने निर्धारित रास्ते पर ही थीं. इसके अलावा अभिनेत्री ने ट्वीट कर ये भी लिखा था कि बाघ जहां घूमते हैं, वे वहां के राजा होते हैं. हम मूक दर्शक हैं. कोई भी अचानक हुई आवाज उन्हें चौंका सकती है. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमने कोई अचानक एक्शन नहीं लिया, बल्कि शांत बैठे और बाघिन को देखते हुए आगे बढ़ गए. हम पर्यटन पथ पर हैं, जिसे ज्यादातर ये बाघ पार करते हैं, और इस वीडियो में बाघिन केटी को भी वाहनों के करीब आने और गुर्राने की आदत है.

Tiger Teasing पर अभिनेत्री रवीना टंडन की सफाई, मैं वन विभाग की जिप्सी में थी और जिप्सी ट्रैक पर

भोपाल में व्यस्त है रवीना: वहीं रवीना टंडन अपनी आने वाली फिल्म "पटना शुक्ला" की शूटिंग के लिए इन दोनों भोपाल में हैं. वह लगातार शूटिंग के सिलसिले में भोपाल के आसपास के क्षेत्रों में भी जा रही हैं. बेटी के राशा के साथ वह जंगलों का आनंद लेने भी निकल पड़ती हैं, तो खुद उन्होंने एक वीडियो अपना ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें वह खुद भोपाल की सड़कों पर स्कूटी चलाती हुई दिखाई दे रही हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश दौरे पर आईं फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन (Bollywood actress Raveena Tandon) का विवादों से नाता खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कहा जा रहा है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी वाले मामले में अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. टाइगर रिजर्व एरिया में जिप्सी लेकर पहुंची रवीना के मामले में वन प्रबंधन ने जांच रिपोर्ट मांगी है. वाइल्ड लाइफ के पीसीसीएफ जेएस चौहान ने मामले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारियों से पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है (van vihar said action on raveena basis of video). जिसमें किस ड्राइवर के साथ वह पहुंची थीं और किसकी निगरानी और देखरेख में वह जिप्सी लेकर अंदर तक पहुंची. उनके साथ कोई गाइड था या नहीं, इन तमाम मुद्दों पर जांच रिपोर्ट मांगी गई है.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर के नजदीक जिप्सी

पीसीसीएफ ने रिपोर्ट के आधार पर कही कार्रवाई की बात: वहीं जेएस चौहान का कहना है कि फिलहाल वह टूरिस्ट की हैसियत से पहुंची थीं, लेकिन इसमें गलती किसकी है, यह पूरी जांच रिपोर्ट मांगी गई है. जिसके बाद ही इसमें कोई कार्रवाई की जाएगी.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर के नजदीक जिप्सी

क्या है मामाल: बता दें कि कुछ दिन पहले ही 6 महीने में दूसरी बार रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ जंगल सफारी करने पहुंची थीं. जहां जंगल सफारी(Jungle Safari in Raveena Satpura Tiger Reserve) के दौरान वन विहार के नियमों को ताक पर रख कर बाघ के नजदीक जिप्सी लेकर गईं(actress raveena gypsy near tiger) , जहां वे फोटो क्लिक और वीडियो लेती नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि यह वीडियो खुद अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने अभिनेत्री रवीना टंडन पर जांच के आदेश भी दिए हैं.

फोटो के शौक ने अभिनेत्री रवीना टंडन को डाला मुश्किल में, बाघ के नजदीक लेकर गईं जिप्सी, जांच के आदेश

अभिनेत्री दे चुकी हैं सफाई: वहीं मामला बढ़ता देख बीते दिन अभिनेत्री ने सफाई भी दी है (raveena tandon clarified on allegations). बॉलीवुड अभिनेत्री ने सफाई देते हुए कहा कि वह वन विभाग की जीप पर सवार थीं और वह अपने निर्धारित रास्ते पर ही थीं. इसके अलावा अभिनेत्री ने ट्वीट कर ये भी लिखा था कि बाघ जहां घूमते हैं, वे वहां के राजा होते हैं. हम मूक दर्शक हैं. कोई भी अचानक हुई आवाज उन्हें चौंका सकती है. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमने कोई अचानक एक्शन नहीं लिया, बल्कि शांत बैठे और बाघिन को देखते हुए आगे बढ़ गए. हम पर्यटन पथ पर हैं, जिसे ज्यादातर ये बाघ पार करते हैं, और इस वीडियो में बाघिन केटी को भी वाहनों के करीब आने और गुर्राने की आदत है.

Tiger Teasing पर अभिनेत्री रवीना टंडन की सफाई, मैं वन विभाग की जिप्सी में थी और जिप्सी ट्रैक पर

भोपाल में व्यस्त है रवीना: वहीं रवीना टंडन अपनी आने वाली फिल्म "पटना शुक्ला" की शूटिंग के लिए इन दोनों भोपाल में हैं. वह लगातार शूटिंग के सिलसिले में भोपाल के आसपास के क्षेत्रों में भी जा रही हैं. बेटी के राशा के साथ वह जंगलों का आनंद लेने भी निकल पड़ती हैं, तो खुद उन्होंने एक वीडियो अपना ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें वह खुद भोपाल की सड़कों पर स्कूटी चलाती हुई दिखाई दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.