उदयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की रविवार को शादी संपन्न हुई. उदयपुर की खूबसूरत पिछोला झील किनारे स्थित लीला पैलेस में शादी की सभी रस्में पूरी की गई. वहीं देर रात तक रिसेप्शन का कार्यक्रम भी चला. शादी के बाद की दोनों की पहली तस्वीर भी सामने आई है. शादी के बाद दोनों ने होटल लीला पैलेस में फोटोशूट भी कराया. वहीं शादी के बाद दोनों का पहला लुक भी सामने आया है. जिसमें दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. जहां राघव ने काले रंग का सूट पहना हुआ है तो वहीं परिणीति चोपड़ा पिंक कलर की साड़ी पहनी है.
शादी के दौरान क्रीम कलर की शेरवानी : उदयपुर में राघव और परिणीति की शाही वेडिंग में बड़े ही धूमधाम तरीके से रविवार को होटल ताज लेक पैलेस से बारात निकली थी. अलग-अलग 18 नावों पर बाराती सवार थे. दिल्ली से आए बैंड पर स्वयं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थिरकते दिखे. इस दौरान राघव ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी साथ में काला चश्मा भी लगाया हुआ था. वहीं परिणीति ने भी इसी कलर का लहंगा पहना हुआ था. होटल लीला पैलेस पहुंचने पर बारातियों का स्वागत बड़े ही रॉयल अंदाज में किया गया.
मेहमानों की वापसी आज से होगा शुरू : दो दिनों तक चली शाही वेडिंग के बाद आज से मेहमान अपने गंतव्य की ओर लौटना शुरू करेंगे. इस वेडिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री के अलावा कई सांसद भी उदयपुर आए हुए हैं. वहीं कई जानी-मानी हस्तियों ने भी शाही शादी में शिरकत की. अब मेहमान मुंबई और दिल्ली की फ्लाइट से रवाना होंगे. वहीं सीएम केजरीवाल और भगवंत मान 11:30 बजे विमान से रवाना होंगे. वहीं परिणीति और राघव भी दोपहर 12 बजे तक दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.
पढ़ें दुल्हन बनीं परिणीति ने राघव को पहनाई जयमाला, क्रीम रंग की ड्रेस में नजर आया कपल
रिसेप्शन में परोसे गए अलग-अलग राज्यों के पकवान : वहीं रविवार को शादी के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया गया. जिसमें मेहमानों के लिए अलग-अलग राज्यों के पकवान बनाए गए थे. खासकर पंजाबी और राजस्थानी पकवान भी देखने को मिले. राजस्थान का दाल बाटी चूरमा के साथ पंजाबी डिश मेहमानों को परोसा गया. वहीं अलग-अलग राज्यों के पकवान भी परोसे गए. विशेष मौके पर स्पेशल भोजन बनाने के लिए कई राज्यों से कुक बुलाए गए थे. वहीं रिसेप्शन और शादी के दौरान अलग-अलग गानों में मेहमान झुमते दिखे.
पढ़ें Parineeti Raghav Wedding : बहनों ने राघव को बांधा सेहरा, भाभी ने लगाया काजल
ये थे विशेष मेहमान : शाही शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, क्रिकेटर हरभजन सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे पहुंचे थे. इनके अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, राजनेता संजीव अरोड़ा, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, विक्रमजीत सिंह साहनी, कारोबारी अशोक मित्तल, ब्रह्मकुमारी की बीके शिवानी, एस्ट्रोलॉजर आचार्य विनोद, कामिनी चोपड़ा, संगीतकार नवराज हंस और डीजे सुमित भी मौजूद रहे. शाही शादी को देखते हुए ताज लेक पैलेस और होटल लीला पैलेस के प्रवेश द्वार पर विशेष सख्ती रही. हर तरफ पंजाब और राजस्थान पुलिस के जवान तैनात रहे. शादी के काम-काज से जुड़े जिन लोगों के पास एंट्री पास थे, उन्हें भी सुरक्षा गार्डों ने गहन पूछताछ के बाद ही अंदर जाने दिया.