लखनऊ : फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने झांसी के एक बच्चे के दिल की जन्मजात बीमारी के इलाज का जिम्मा उठाया है. दरअसल, झांसी की रहने वाली सुष्मिता गुप्ता ने ट्विटर पर एक बच्चे की बीमारी का जिक्र करते हुए सोनू सूद से मदद मांगी थी. इसके बाद सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वे बच्चे के इलाज कराएंगे.
दरअसल, जिले के नन्दनपुरा के रहने वाले नसीम के तीन वर्षीय बच्चे अहमद के दिल की बीमारी के इलाज का खर्चा परिवार के लोग वहन नहीं कर पा रहे थे. नसीम मजदूरी का काम करता है और किसी तरह परिवार गुजर बसर करता है. नसीम ने बच्चे के इलाज के लिए 'उम्मीद रोशनी के नाम' की संस्था से मदद मांगी.
-
फिक्र नॉट ।
— sonu sood (@SonuSood) April 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
4 अप्रैल को मुंबई में सर्जरी फिक्स की है।
मिलते हैं जल्द।@IlaajIndia @SoodFoundation https://t.co/4URXZ4OhYT
">फिक्र नॉट ।
— sonu sood (@SonuSood) April 1, 2021
4 अप्रैल को मुंबई में सर्जरी फिक्स की है।
मिलते हैं जल्द।@IlaajIndia @SoodFoundation https://t.co/4URXZ4OhYTफिक्र नॉट ।
— sonu sood (@SonuSood) April 1, 2021
4 अप्रैल को मुंबई में सर्जरी फिक्स की है।
मिलते हैं जल्द।@IlaajIndia @SoodFoundation https://t.co/4URXZ4OhYT
संस्था की सदस्य और शिक्षिका सुष्मिता गुप्ता ने बच्चे की तस्वीर और डॉक्टर के सलाह से जुड़े कागज 20 मार्च को ट्विटर पर शेयर कर सोनू सूद से मदद मांगी थी. गुरुवार यानी एक अप्रैल को सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इस बच्चे के इलाज की व्यवस्था हो गई है.
पढ़ें :- मिसाल : फिल्मी विलेन छेदी सिंह बने रियल 'हीरो', मासूम के दिल का कराया ऑपरेशन
सुष्मिता गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी के इलाज पर चार से पांच लाख रुपये का खर्च आना था, लेकिन परिवार यह खर्च वहन नहीं कर पा रहा था. हमने सोनू सूद से मदद मांगी तो उन्होंने इलाज की जिम्मेदारी उठा ली.
बच्चा और उसके परिवार के लोग तीन अप्रैल को मुंबई के लिए रवाना होंगे. सोनू सूद के सहयोगी ने अवगत कराया है कि चार अप्रैल को बच्चे का इलाज शुरू हो जाएगा.