ETV Bharat / bharat

प्रगति भवन में मंत्री केटीआर से मिले अभिनेता सोनू सूद - Actor Sonu Sood

अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने प्रगति भवन (Pragathi Bhavan) में तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री (Telangana IT and Industries Minister) के तारका रामा राव (K Taraka Rama Rao) से मुलाकात की.

केटीआर से मिले अभिनेता सोनू सूद
केटीआर से मिले अभिनेता सोनू सूद केटीआर से मिले अभिनेता सोनू सूद
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 5:23 PM IST

हैदराबाद : समाज सेवा कार्यक्रमों से देश भर में अपना नाम बनाने वाले अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने मंगलवार को प्रगति भवन (Pragathi Bhavan) में तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री (Telangana IT and Industries Minister ) के तारका रामा राव (K Taraka Rama Rao) से मुलाकात की.

इस अवसर पर मंत्री केटीआर ने सोनू सूद द्वारा संचालित सेवाओं की सराहना की. मंत्री से सोनू सूद से देश भर से लगातार आ रहीं कॉल का जवाब देने की कार्यशाली के बारे में जाना.

केटीआर ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि वह व्यक्तिगत स्तर पर इतने बड़े पैमाने पर सेवा गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने देश भर में मौजूदा कोरोना संकट (corona crisis) के दौरान उनके द्वारा किए कार्यों पर उन्हें आशा की किरण बताया.

इस अवसर पर सोनू सूद ने तेलंगाना के मंत्री के साथ सेवा क्षेत्र में अपनी सेवा गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं का विवरण साझा किया. उन्होंने कहा कि वह अपनी सेवा जारी रखेंगे, क्योंकि वह अपनी मां से प्रेरित हैं.

पढ़ें - आज 'सबसे बड़ी चैरिटी' है किसी को नौकरी देना: सोनू सूद

बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में अपने सूद चैरिटी फाउंडेशन के जरिए सीए की मुफ्त शिक्षा देने की पहल शुरू की है. इसके माध्यम से, अभिनेता का लक्ष्य प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त कोचिंग, इंटर्नशिप के अवसर और अंत में रोजगार दिलाने में मदद करना है.

हैदराबाद : समाज सेवा कार्यक्रमों से देश भर में अपना नाम बनाने वाले अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने मंगलवार को प्रगति भवन (Pragathi Bhavan) में तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री (Telangana IT and Industries Minister ) के तारका रामा राव (K Taraka Rama Rao) से मुलाकात की.

इस अवसर पर मंत्री केटीआर ने सोनू सूद द्वारा संचालित सेवाओं की सराहना की. मंत्री से सोनू सूद से देश भर से लगातार आ रहीं कॉल का जवाब देने की कार्यशाली के बारे में जाना.

केटीआर ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि वह व्यक्तिगत स्तर पर इतने बड़े पैमाने पर सेवा गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने देश भर में मौजूदा कोरोना संकट (corona crisis) के दौरान उनके द्वारा किए कार्यों पर उन्हें आशा की किरण बताया.

इस अवसर पर सोनू सूद ने तेलंगाना के मंत्री के साथ सेवा क्षेत्र में अपनी सेवा गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं का विवरण साझा किया. उन्होंने कहा कि वह अपनी सेवा जारी रखेंगे, क्योंकि वह अपनी मां से प्रेरित हैं.

पढ़ें - आज 'सबसे बड़ी चैरिटी' है किसी को नौकरी देना: सोनू सूद

बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में अपने सूद चैरिटी फाउंडेशन के जरिए सीए की मुफ्त शिक्षा देने की पहल शुरू की है. इसके माध्यम से, अभिनेता का लक्ष्य प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त कोचिंग, इंटर्नशिप के अवसर और अंत में रोजगार दिलाने में मदद करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.