ETV Bharat / bharat

बिठूर पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी, कालीन भईया ने इस अंदाज में फैंस का किया अभिवादन - मिर्जापुर के कालीन भईया

कानपुर शहर के पत्थर घाट पर फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग के लिए अभिनेता पंकज त्रिपाठी पहुंचे. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसक काफी बेसब्री से इंतजार करते दिखे.

कानपुर पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी
कानपुर पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 12:02 PM IST

कानपुर पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी

कानपुर: शहर के बिठूर स्थित पत्थरघाट पर शनिवार को नजारा आमदिनों से पूरी तरह बदला नजर आया. घाट के चारों ओर कई कंपनी पीएसी और बाऊंसर खड़े थे. कुछ देर के लिए तो घाट पहुंचने वाले लोग यह समझ ही नहीं पाए कि आखिर इतनी सुरक्षा क्यों है? लेकिन, इसके बाद जैसे ही वैनिटी वैन से फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी निकले तो भीड़ से जमकर शोर मचने लगा. अपने पसंदीदा अभिनेता और दर्शकों के बीच चर्चित किरदारों के लिए मशहूर पंकज त्रिपाठी की एक झलक पाने के लिए फैंस उत्साह से उछल पड़े. इस दौरान पंकज त्रिपाठी हाफ नीली टीशर्ट पहने हुए थे.

अपने प्रशंसकों को वहां देख अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी मुस्कुरा उठे. उन्होंने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. महज 11 सेकेंड की झलक के बाद प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी की ऐसी लहर दिख रही थी, मानो पंकज त्रिपाठी ने सभी से मुलाकात कर ली. फिल्म अभिनेता की एक झलक के लिए प्रशंसक घंटों तक घाट पर ही रुके रहे. हालांकि, पंकज त्रिपाठी के रविवार को फिर से आने की जानकारी पर प्रशंसक शनिवार को फिर वापस चले गए.

मैं अटल हूं की शूटिंग शुरू: शहर के बिठूर स्थित पत्थरघाट पर फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग शुरू हो गई. इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मुख्य भूमिका में है. इसका टीजर पोस्टर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर 25 दिसंबर 2022 को रिलीज किया गया था. इसमें पकंज त्रिपाठी हूबहू अटल बिहारी वाजपेयी की तरह दिख रहे थे.

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर रिलीज करने की तैयारीः फिल्म की टीम के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को वह टिकैत राय शिव मंदिर के पास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा लगाने के सीन को शूट किया गया. सीन में कलाकार खाकी हाफ पैंट पहने हुए संघ के कार्यकर्ताओं को लाठी का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है. मेकर्स इस फिल्म को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रिलीज करने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ेंः अभिनेत्री निक्की शर्मा ने कहा, लखनऊ से पुराना नाता, यहां की हर चीज पसंद

कानपुर पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी

कानपुर: शहर के बिठूर स्थित पत्थरघाट पर शनिवार को नजारा आमदिनों से पूरी तरह बदला नजर आया. घाट के चारों ओर कई कंपनी पीएसी और बाऊंसर खड़े थे. कुछ देर के लिए तो घाट पहुंचने वाले लोग यह समझ ही नहीं पाए कि आखिर इतनी सुरक्षा क्यों है? लेकिन, इसके बाद जैसे ही वैनिटी वैन से फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी निकले तो भीड़ से जमकर शोर मचने लगा. अपने पसंदीदा अभिनेता और दर्शकों के बीच चर्चित किरदारों के लिए मशहूर पंकज त्रिपाठी की एक झलक पाने के लिए फैंस उत्साह से उछल पड़े. इस दौरान पंकज त्रिपाठी हाफ नीली टीशर्ट पहने हुए थे.

अपने प्रशंसकों को वहां देख अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी मुस्कुरा उठे. उन्होंने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. महज 11 सेकेंड की झलक के बाद प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी की ऐसी लहर दिख रही थी, मानो पंकज त्रिपाठी ने सभी से मुलाकात कर ली. फिल्म अभिनेता की एक झलक के लिए प्रशंसक घंटों तक घाट पर ही रुके रहे. हालांकि, पंकज त्रिपाठी के रविवार को फिर से आने की जानकारी पर प्रशंसक शनिवार को फिर वापस चले गए.

मैं अटल हूं की शूटिंग शुरू: शहर के बिठूर स्थित पत्थरघाट पर फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग शुरू हो गई. इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मुख्य भूमिका में है. इसका टीजर पोस्टर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर 25 दिसंबर 2022 को रिलीज किया गया था. इसमें पकंज त्रिपाठी हूबहू अटल बिहारी वाजपेयी की तरह दिख रहे थे.

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर रिलीज करने की तैयारीः फिल्म की टीम के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को वह टिकैत राय शिव मंदिर के पास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा लगाने के सीन को शूट किया गया. सीन में कलाकार खाकी हाफ पैंट पहने हुए संघ के कार्यकर्ताओं को लाठी का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है. मेकर्स इस फिल्म को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रिलीज करने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ेंः अभिनेत्री निक्की शर्मा ने कहा, लखनऊ से पुराना नाता, यहां की हर चीज पसंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.