सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में एक शख्स को गांजा और शराब उधार लेना महंगा पड़ गया है. बताया जा रहा हे कि उधार के पैसे नहीं चुकाने पर कुछ लोगों ने युवक के ऊपर तेजाब से हमला (Acid attack in supaul) कर दिया है. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. तेजाब फेंके जाने के बाद युवक को आनन-फानन में जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. घटना जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव का है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: पाटीदारों से लड़ाई में युवक पर फेंका तेजाब, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती
उधार नहीं चुकाने की मिली सजा: बताया जा रहा है कि घायल शख्स अर्जुन मुखिया को गांव के ही गणेश स्वर्णकार और उसकी बेटी पूजा कुमारी ने तेजाब डाल कर जख़्मी कर दिया. पीड़ित के मुताबिक महज 950 रूपये की उधारी के कारण ये घटना घटी. पीड़ित ने बताया कि उसने गांजा और शराब का कारोबार करने वाले गणेश स्वर्णकार से गांजा खरीदा था. जिसका बकाया 950 रूपये था. बुधवार की सुबह पीड़ित युवक गांजा लेने उसके घर पर गया तो बकाए को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान तस्कर और उसकी पुत्री ने गिलास में रखे तेजाब को उसके चेहरे पर फेंक कर दिया. जिससे शख्स जख्मी हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस: जख्मी अर्जुन मुखिया को पहले तो उनके परिजनों के द्वारा किशनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल पहुंचे जख्मी अर्जुन मुखिया का सदर अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है. दूसरी तरफ किशनपुर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी का फर्द बयान लेकर मामला दर्ज करने में जुटी है. घटना की एक आरोपी पूजा कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
"ज्वलनशील द्रव से युवक पर अटैक किया गया है. जहां जहां वह द्रव पड़ा है. वहां जल गया है. जो तेजाब ही प्रतीत हो रहा है. फिलहाल जख्मी खतरे से बाहर है".- डॉ अजय कुमार, चिकित्सक
ये भी पढ़ें- बिहार : जमीन विवाद में तेजाब से हमला, 50 लोग घायल