जयपुर : प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णन ने एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बगैर ट्विटर के माध्यम से उन पर निशाना (acharya pramod targets rajasthan cm) साधा है. आचार्य प्रमोद ने ट्वीट किया, 'इस्तीफा देने से पहले इस्तीफा देने की धमकी देना पार्टी हाईकमान को ब्लैकमेल करने जैसा है, मुख्यमंत्री जी.'
![आचार्य प्रमोद का ट्वीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-acharyapramod-pkj-9025297_25042022073012_2504f_1650852012_1054.jpg)
ट्वीट में भले ही आचार्य प्रमोद ने किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन नीचे मुख्यमंत्री शब्द का इस्तेमाल कर उन्होंने साफ कर दिया है कि यह ट्वीट किसको लेकर किया है. गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक माने जाते हैं. इससे पहले भी आचार्य प्रमोद ने लगातार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर ट्वीट किया है.
![आचार्य प्रमोद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-acharyapramod-pkj-9025297_25042022073012_2504f_1650852012_460.jpg)
पढ़ें : पंजाब का सियासी 'ड्रामा' खत्म, राजस्थान में पॉलिटिकल 'खेला' चालू
गहलोत के इस बयान को माना जा रहा ट्वीट के आधार : बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिन पहले एक कार्यक्रम में यह कहा (ashok gehlot statement regarding resignation) था कि पिछले दो-तीन दिन से राजस्थान में मुख्यमंत्री बदले जाने की अफवाहें चल रही है. जबकि उनका इस्तीफा तो 1998 से लेकर अब तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास रखा है. जब मुख्यमंत्री बदलना होगा तो किसी को कानों कान खबर भी नहीं होगी.