ETV Bharat / bharat

ACB Action: राजस्थान में घूस लेते आईएएस अधिकारी सहित तीन गिरफ्तार - अलवर में एसीबी की कार्रवाई

राजस्थान के अलवर में एसीबी टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई (ACB Action in Alwar) करते हुए आईएएस अधिकारी रहे पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला समेत एक दलाल को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है.

ACB Action
ACB Action
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:04 PM IST

अलवर: एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई (ACB Action in Alwar) करते हुए आईएएस पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला सेटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी और उनके दलाल नितिन शर्मा (प्राइवेट व्यक्ति) को ट्रैप (Acb arrest IAS Nannumal Pahadia, RAS Ashok Sankhla and broker) किया है. एसीबी ने परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रगे हाथों गिरफ्तार किया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसकी फर्म की ओर से करवाए जा रहे निर्माण कार्यों को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में मासिक बंधी के रूप में रिश्वत मांगी गई. परिवादी ने शिकायत में बताया कि नन्नू मल पहाड़िया पूर्व जिला कलेक्टर अलवर तथा अशोक सांखला सेटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी की ओर से 16 लाख रुपए रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एनएन के सुपरवीजन में एसीबी अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.

उसके बाद उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार एवं उनकी टीम की ओर से ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरएएस अशोक सांखला हाल सैटलमेन्ट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी को परिवादी से पांच लाख रुपए की रिश्वत लेकर अपने दलाल नितिन शर्मा द्वारा ले जाते हुए एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया है. प्रकरण में आईएएस नन्‍नूमल पहाड़िया पूर्व जिला कलक्टर को जो जिला कलक्टर अलवर के पद से दो दिन पूर्व ही रिलीव हो गए थे. उनको जिला कलेक्टर आवास से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी अशोक सांखला की ओर से परिवादी से पूर्व में ही 8 लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल लिए थे. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एन.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

पढ़ें. ACB action in Ramganj mandi: आरपीएफ इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

पूर्व कलेक्टर पर पहले भी लगे आरोपः पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया पर नगर परिषद में हुई कार्रवाई के दौरान भी आरोप लग रहे थे. एसीबी ने अपनी लिखित पढ़त में भी उनका नाम शामिल किया. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. ऐसे में अब कई अन्य मामलों में भी नन्नू मल पहाड़िया को शामिल करने की चर्चाएं तेज हैं. इस मामले में कुछ और लोगों के भी नाम सामने आ सकते हैं. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि पहले भी कई शिकायतें मिली हैं. उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.

अलवर: एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई (ACB Action in Alwar) करते हुए आईएएस पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला सेटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी और उनके दलाल नितिन शर्मा (प्राइवेट व्यक्ति) को ट्रैप (Acb arrest IAS Nannumal Pahadia, RAS Ashok Sankhla and broker) किया है. एसीबी ने परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रगे हाथों गिरफ्तार किया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसकी फर्म की ओर से करवाए जा रहे निर्माण कार्यों को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में मासिक बंधी के रूप में रिश्वत मांगी गई. परिवादी ने शिकायत में बताया कि नन्नू मल पहाड़िया पूर्व जिला कलेक्टर अलवर तथा अशोक सांखला सेटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी की ओर से 16 लाख रुपए रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एनएन के सुपरवीजन में एसीबी अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.

उसके बाद उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार एवं उनकी टीम की ओर से ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरएएस अशोक सांखला हाल सैटलमेन्ट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी को परिवादी से पांच लाख रुपए की रिश्वत लेकर अपने दलाल नितिन शर्मा द्वारा ले जाते हुए एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया है. प्रकरण में आईएएस नन्‍नूमल पहाड़िया पूर्व जिला कलक्टर को जो जिला कलक्टर अलवर के पद से दो दिन पूर्व ही रिलीव हो गए थे. उनको जिला कलेक्टर आवास से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी अशोक सांखला की ओर से परिवादी से पूर्व में ही 8 लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल लिए थे. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एन.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

पढ़ें. ACB action in Ramganj mandi: आरपीएफ इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

पूर्व कलेक्टर पर पहले भी लगे आरोपः पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया पर नगर परिषद में हुई कार्रवाई के दौरान भी आरोप लग रहे थे. एसीबी ने अपनी लिखित पढ़त में भी उनका नाम शामिल किया. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. ऐसे में अब कई अन्य मामलों में भी नन्नू मल पहाड़िया को शामिल करने की चर्चाएं तेज हैं. इस मामले में कुछ और लोगों के भी नाम सामने आ सकते हैं. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि पहले भी कई शिकायतें मिली हैं. उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.