नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर हुए कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के संबंध में रुजिरा के विरुद्ध दिल्ली की एक अदालत में मामला चल रहा है.
रुजिरा ने अदालत के उस आदेश को भी चुनौती दी है जिसमें शिकायत का संज्ञान लिया गया और उनकी भौतिक उपस्थिति के लिए सम्मन जारी किये गए. उच्च न्यायालय में मामला न्यायमूर्ति योगेश खन्ना के सामने बुधवार के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन न्यायाधीश उपलब्ध नहीं थे इसलिए अब आठ अक्टूबर को इस पर सुनवाई होगी.
रुजिरा ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके विरुद्ध ईडी की शिकायत मनमाना, गलत, परेशान करने वाली और कानून की प्रक्रिया के विरुद्ध है.
याचिका में कहा गया है कि शिकायत दर्ज कराने का मकसद रुजिरा और उनके परिवार को परेशान करना है. याचिका में यह भी कहा गया कि अदालत ने विवेक का प्रयोग किये बिना शिकायत का संज्ञान लिया और समन जारी किए.
यह भी पढ़ें- रुजिरा बनर्जी ने ED पेशी से किया इनकार, अपने दो छोटे बच्चों का दिया हवाला
(पीटीआई-भाषा)