नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी. राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों यह बैठक बुलाई है. आप सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही पार्टी इस मुद्दे पर विचार करेगी.
बता दें कि विपक्षी पार्टियों की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा, इसके लिए आज बैठक बुलाई गई है. इसमें 22 विपक्षी दलों के शामिल होने की संभावना है. बैठक में कांग्रेस और टीएमसी भी हिस्सा लेंगी. हालांकि, पिछले सप्ताह दोनों पार्टियों के बीच बैठक बुलाने को लेकर मतभेद हो गए थे. सूत्रों ने कहा कि अब उन मतभेदों को सुलझा लिया गया है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनने से इनकार किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप