ETV Bharat / bharat

संजय सिंह 5 दिन के रिमांड पर, AAP सांसद ने कोर्ट में शेर पढ़कर खुद रखी अपनी दलीलें, पढ़ें, किसने क्या कहा

ED's crackdown on MP Sanjay Singh in Delhi liquor scam: AAP सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार सिंह को ED ने कोर्ट में पेश किया. जांच एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 5 दिन मंजूर किया. इन पर शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा से बिचौलिया की भूमिका निभाने का आरोप है.

्
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 8:42 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को ED ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जांच एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड मांगी. जिसका संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि जब सांसद का इस केस में नाम ही नहीं है तो 10 दिन की रिमांड मांगना गलत है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद ED को 5 दिन की रिमांड पर दे दिया.

ED की ओर से पेश वकील नवीन कुमार मट्टा ने कोर्ट को बताया कि कल यानी बुधवार को संजय सिंह के आवास पर तलाशी ली गई और बयान भी दर्ज किया गया. तीन और लोगों से पूछताछ की जानी है. वहीं, पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा घेरे में राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं. इसलिए यह सब करा रहे हैं. यह मोदी जी का अन्याय है.

सिंह ने खुद रखा पक्षः पेशी के दौरान संजय सिंह ने खुद भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने अपनी बात कृष्ण बिहारी नूर की पंक्तियां "सच घटे या बढ़े तो सच न रहे, झूठ की कोई इंतिहा ही नहीं" से की. उन्होंने कहा कि अमित अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. वह उनके लिए इतना अनजान था कि उसे मेरा नाम याद नहीं आया, लेकिन अचानक मेरा नाम याद आया. दिनेश अरोड़ा ने कई बार बयान दिया. उसको संजय सिंह का नाम याद नहीं आया, लेकिन अचानक इन्होंने क्या किया आप खुद समझ सकते हैं. अचानक क्या हुआ सबने मेरा नाम लिया. सिंह ने कहा, "मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं अगर उनके आरोप में सच्चाई है तो मुझे कड़ी से कड़ी सजा दें, लेकिन ऐसे बेबुनियाद जांच करना कहां तक उचित है."

  • #WATCH AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया।

    कोर्ट के अंदर जाते हुए संजय सिंह ने कहा, "यह अन्याय है मोदी जी का, हारेंगे मोदी, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं।"

    संजय सिंह को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनके आवास पर ED की… https://t.co/rcUj9jiRQR pic.twitter.com/4Yj1uOKQ4D

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोर्ट में किसने क्या कहा, पढ़ेंः पेशी के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट में जज ने ईडी से पूछा कि जब संजय सिंह के खिलाफ आपके पास पुख्ता सबूत थे, तो फिर गिरफ्तारी में इतना समय क्यों लगाया? साथ ही जस्टिस एमके नागपाल ने पूछा कि पैसों के जिस लेनदेन की बात आप कर रहे हैं यह तो काफी पुराना मामला है. फिर गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों?

ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की कस्टडी मांगी तो कोर्ट ने ईडी से पूछा कि संजय सिंह का फोन आपके पास जब्त है तो कस्टडी क्यों चाहिए? तब ईडी ने कहा कि इस मामले में बयान अभी दर्ज हुए हैं. दिनेश अरोड़ा के कर्मचारियों ने बताया है कि उसने दो करोड़ रुपए संजय सिंह के घर दिए थे. इसके अलावा एक करोड़ इंडो स्पिरिट के ऑफिस से लेकर भी संजय सिंह के घर पहुंच थे. बुधवार को जो छापेमारी हुई है और उसमें जो डिजिटल साक्ष्य मिला है उसमें कुछ कांटेक्ट नंबर मिले हैं. इसकी हमें जांच करनी है.

  • #WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा, "फैसला अभी सुरक्षित है, अभी परिणाम आ जाएगा। मेरा अनुमान है कि रिमांड 1 हफ्ते की होगी। pic.twitter.com/cGlgCYry0e

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद कोर्ट ने पूछा कि मोबाइल फोन अपने ले लिया है, कॉल डिटेल रिपोर्ट निकल ही लेंगे, तो उसमें आमना-सामना करने की क्या जरूरत है? तब ईडी ने कहा कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है इसलिए हमें 10 दिन की कस्टडी चाहिए, लेकिन वह बाद में कहा कि 7 दिन भी देंगे तो मंजूर है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि दिनेश अरोड़ा ने कहा कि संजय सिंह प्रभावशाली व्यक्ति हैं. इसलिए पहले उनका नाम नहीं लिया था. विजय नायर ने उसको धमकी भी दी थी अभी दो और ऐसे लोग हैं जिनका नाम उसने नहीं लिया है.

सिंह के वकील ने कही ये बातेंः कोर्ट में संजय सिंह की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित माथुर ने कहा कि कुछ ऐसे मुकदमें में है जिनमें सभी जांच कभी पूरी नहीं होती. जांच का सिलसिला कभी नहीं रुकने वाला है. अब इस मामले में ईडी का गवाह दिनेश अरोड़ा है. जो ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में आरोपी था. दोनों ही मामलों में सरकारी गवाह बन गया है. उसकी विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है.

  • #WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये लोग सारे झूठे केस लगा रहे हैं। इतने केस लगा लिए, इतनी जांच कर ली लेकिन कुछ निकलता तो है नहीं। इस जांच-जांच के खेल में सबका समय खराब होता है।" pic.twitter.com/a3nQudXL9S

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल

जांच-जांच के खेल में टाइम खराब होता हैः वहीं, गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये लोग सारे झूठे केस लगा रहे हैं. इतने केस लगा लिए, इतनी जांच कर ली लेकिन कुछ निकलता तो है नहीं. जांच-जांच के खेल में सबका समय खराब होता है. सबको मिलकर देश के लिए काम करना चाहिए."

  • #WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh's father Dinesh Singh arrived at Rouse Avenue Court

    ED officials will present Sanjay Singh before the Rouse Avenue Court shortly pic.twitter.com/zL7ppXFJK4

    — ANI (@ANI) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोर्ट में इंतजार करते रहे परिजनः AAP सांसद की कोर्ट में पेशी की सूचना पर उनके परिजन पहले ही कोर्ट पहुंच गए थे. वह सिंह का इंतजार करते रहे. कोर्ट के बाहर भारी भीड़ को देखते हुए सिंह को ED दूसरे गेट से अंदर लेकर गई. कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. बुधवार को 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद जांज एजेंसी ने उनको अरेस्ट किया था. इसके बाद AAP कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. ED के रास्ते में कुछ कार्यकर्ता रोड पर लेट गए थे.

संजय सिंह पर यह है आरोपः सांसद पर ED का आरोप है कि उनके कहने पर शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की थी. एक आरोप यह भी है कि सिंह ने अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया, जो आबकारी विभाग के पास लंबित था. सिंह AAP के दूसरे बड़े नेता हैं, जिनको ED ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया इस मामले में जेल में फरवरी से बंद हैं.

यह भी पढ़ें

  1. Explainer: शराब घोटाला मामले में CBI और ED ने कितनी चार्जशीट पेश की, पढ़ें पूरी जानकारी
  2. मां-पिता ने कहा मेरा बेटा निर्दोष, पत्नी बोली- नहीं डरेंगे, देर शाम मिले सीएम केजरीवाल

नई दिल्लीः दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को ED ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जांच एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड मांगी. जिसका संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि जब सांसद का इस केस में नाम ही नहीं है तो 10 दिन की रिमांड मांगना गलत है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद ED को 5 दिन की रिमांड पर दे दिया.

ED की ओर से पेश वकील नवीन कुमार मट्टा ने कोर्ट को बताया कि कल यानी बुधवार को संजय सिंह के आवास पर तलाशी ली गई और बयान भी दर्ज किया गया. तीन और लोगों से पूछताछ की जानी है. वहीं, पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा घेरे में राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं. इसलिए यह सब करा रहे हैं. यह मोदी जी का अन्याय है.

सिंह ने खुद रखा पक्षः पेशी के दौरान संजय सिंह ने खुद भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने अपनी बात कृष्ण बिहारी नूर की पंक्तियां "सच घटे या बढ़े तो सच न रहे, झूठ की कोई इंतिहा ही नहीं" से की. उन्होंने कहा कि अमित अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. वह उनके लिए इतना अनजान था कि उसे मेरा नाम याद नहीं आया, लेकिन अचानक मेरा नाम याद आया. दिनेश अरोड़ा ने कई बार बयान दिया. उसको संजय सिंह का नाम याद नहीं आया, लेकिन अचानक इन्होंने क्या किया आप खुद समझ सकते हैं. अचानक क्या हुआ सबने मेरा नाम लिया. सिंह ने कहा, "मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं अगर उनके आरोप में सच्चाई है तो मुझे कड़ी से कड़ी सजा दें, लेकिन ऐसे बेबुनियाद जांच करना कहां तक उचित है."

  • #WATCH AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया।

    कोर्ट के अंदर जाते हुए संजय सिंह ने कहा, "यह अन्याय है मोदी जी का, हारेंगे मोदी, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं।"

    संजय सिंह को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनके आवास पर ED की… https://t.co/rcUj9jiRQR pic.twitter.com/4Yj1uOKQ4D

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोर्ट में किसने क्या कहा, पढ़ेंः पेशी के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट में जज ने ईडी से पूछा कि जब संजय सिंह के खिलाफ आपके पास पुख्ता सबूत थे, तो फिर गिरफ्तारी में इतना समय क्यों लगाया? साथ ही जस्टिस एमके नागपाल ने पूछा कि पैसों के जिस लेनदेन की बात आप कर रहे हैं यह तो काफी पुराना मामला है. फिर गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों?

ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की कस्टडी मांगी तो कोर्ट ने ईडी से पूछा कि संजय सिंह का फोन आपके पास जब्त है तो कस्टडी क्यों चाहिए? तब ईडी ने कहा कि इस मामले में बयान अभी दर्ज हुए हैं. दिनेश अरोड़ा के कर्मचारियों ने बताया है कि उसने दो करोड़ रुपए संजय सिंह के घर दिए थे. इसके अलावा एक करोड़ इंडो स्पिरिट के ऑफिस से लेकर भी संजय सिंह के घर पहुंच थे. बुधवार को जो छापेमारी हुई है और उसमें जो डिजिटल साक्ष्य मिला है उसमें कुछ कांटेक्ट नंबर मिले हैं. इसकी हमें जांच करनी है.

  • #WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा, "फैसला अभी सुरक्षित है, अभी परिणाम आ जाएगा। मेरा अनुमान है कि रिमांड 1 हफ्ते की होगी। pic.twitter.com/cGlgCYry0e

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद कोर्ट ने पूछा कि मोबाइल फोन अपने ले लिया है, कॉल डिटेल रिपोर्ट निकल ही लेंगे, तो उसमें आमना-सामना करने की क्या जरूरत है? तब ईडी ने कहा कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है इसलिए हमें 10 दिन की कस्टडी चाहिए, लेकिन वह बाद में कहा कि 7 दिन भी देंगे तो मंजूर है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि दिनेश अरोड़ा ने कहा कि संजय सिंह प्रभावशाली व्यक्ति हैं. इसलिए पहले उनका नाम नहीं लिया था. विजय नायर ने उसको धमकी भी दी थी अभी दो और ऐसे लोग हैं जिनका नाम उसने नहीं लिया है.

सिंह के वकील ने कही ये बातेंः कोर्ट में संजय सिंह की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित माथुर ने कहा कि कुछ ऐसे मुकदमें में है जिनमें सभी जांच कभी पूरी नहीं होती. जांच का सिलसिला कभी नहीं रुकने वाला है. अब इस मामले में ईडी का गवाह दिनेश अरोड़ा है. जो ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में आरोपी था. दोनों ही मामलों में सरकारी गवाह बन गया है. उसकी विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है.

  • #WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये लोग सारे झूठे केस लगा रहे हैं। इतने केस लगा लिए, इतनी जांच कर ली लेकिन कुछ निकलता तो है नहीं। इस जांच-जांच के खेल में सबका समय खराब होता है।" pic.twitter.com/a3nQudXL9S

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल

जांच-जांच के खेल में टाइम खराब होता हैः वहीं, गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये लोग सारे झूठे केस लगा रहे हैं. इतने केस लगा लिए, इतनी जांच कर ली लेकिन कुछ निकलता तो है नहीं. जांच-जांच के खेल में सबका समय खराब होता है. सबको मिलकर देश के लिए काम करना चाहिए."

  • #WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh's father Dinesh Singh arrived at Rouse Avenue Court

    ED officials will present Sanjay Singh before the Rouse Avenue Court shortly pic.twitter.com/zL7ppXFJK4

    — ANI (@ANI) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोर्ट में इंतजार करते रहे परिजनः AAP सांसद की कोर्ट में पेशी की सूचना पर उनके परिजन पहले ही कोर्ट पहुंच गए थे. वह सिंह का इंतजार करते रहे. कोर्ट के बाहर भारी भीड़ को देखते हुए सिंह को ED दूसरे गेट से अंदर लेकर गई. कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. बुधवार को 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद जांज एजेंसी ने उनको अरेस्ट किया था. इसके बाद AAP कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. ED के रास्ते में कुछ कार्यकर्ता रोड पर लेट गए थे.

संजय सिंह पर यह है आरोपः सांसद पर ED का आरोप है कि उनके कहने पर शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की थी. एक आरोप यह भी है कि सिंह ने अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया, जो आबकारी विभाग के पास लंबित था. सिंह AAP के दूसरे बड़े नेता हैं, जिनको ED ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया इस मामले में जेल में फरवरी से बंद हैं.

यह भी पढ़ें

  1. Explainer: शराब घोटाला मामले में CBI और ED ने कितनी चार्जशीट पेश की, पढ़ें पूरी जानकारी
  2. मां-पिता ने कहा मेरा बेटा निर्दोष, पत्नी बोली- नहीं डरेंगे, देर शाम मिले सीएम केजरीवाल
Last Updated : Oct 5, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.