नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने मंगलवार को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि एक जून तक बढ़ा दी है. इससे पहले कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई थी. वहीं, सिसोदिया को कोर्ट कैंपस से जेल ले जाते हुए एक वीडियो सामने आया है. इसमें पुलिसकर्मी मनीष सिसोदिया के गिरेबान को पकड़ कर ले जा रहे हैं. यह जब वाक्या हुआ तब सिसोदिया पत्रकारों से बात करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने पत्रकारों के अध्यादेश से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि मोदी जी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं, उनको अहंकार हो गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने सिसोदिया को मीडिया से बोलने से रोकने के लिए गर्दन को हाथ से खींचते हुए आगे ले गया. इसे लेकर केजरीवाल ने कड़ा विरोध जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'क्या पुलिस को इस तरह मनीष के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?
-
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023
संजय सिंह और आतिशी ने पुलिस पर लगाए आरोपः AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा कि पुलिसिया गुंडागर्दी चरम पर सिसोदिया का गर्दन पकड़कर खींचता हुआ ये पुलिस अधिकारी अपने आका को खुश करने के चक्कर में भूल गया की न्यायालय इसकी नौकरी भी ले सकता है. न्यायालय इस घटना का संज्ञान ले. मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है.
-
Court की ज़िम्मेदारी है कि Judicial Custody में Accused के साथ कोई ग़लत बर्ताव ना हो
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसा भी नहीं कि वो Case के बारे में कुछ ऐसा बोल रहे हों, तो उनको चुप रखना बेहद ज़रूरी हो
मनीष सिसोदिया जी को गर्दन से पकड़कर खदेड़ते हुए ले गए, वो भी तब जब देश की सारी media थी
-@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/B7JjK7wjHw
">Court की ज़िम्मेदारी है कि Judicial Custody में Accused के साथ कोई ग़लत बर्ताव ना हो
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2023
ऐसा भी नहीं कि वो Case के बारे में कुछ ऐसा बोल रहे हों, तो उनको चुप रखना बेहद ज़रूरी हो
मनीष सिसोदिया जी को गर्दन से पकड़कर खदेड़ते हुए ले गए, वो भी तब जब देश की सारी media थी
-@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/B7JjK7wjHwCourt की ज़िम्मेदारी है कि Judicial Custody में Accused के साथ कोई ग़लत बर्ताव ना हो
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2023
ऐसा भी नहीं कि वो Case के बारे में कुछ ऐसा बोल रहे हों, तो उनको चुप रखना बेहद ज़रूरी हो
मनीष सिसोदिया जी को गर्दन से पकड़कर खदेड़ते हुए ले गए, वो भी तब जब देश की सारी media थी
-@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/B7JjK7wjHw
शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी ट्वीट कर लिखा है कि मनीष के साथ दिल्ली पुलिसकर्मी के इस दुर्व्यवहार से स्तब्ध हूं. दिल्ली पुलिस जल्दी से इस पुलिसकर्मी को निलंबित करे. सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री का सम्मान जिन्हें मिला, उन सिसोदिया जी के साथ ये बर्ताव करने का हक़ किसने दिया? इनकी लूट, जनता विरोधी नफ़रत भारी राजनीति के ख़िलाफ़ सवाल उठाने वालों को दबाने के लिए हदें पार कर रहे हैं, जिस पुलिस वाले ने दुर्व्यवहार किया, उसे तुरंत निलंबित करना चाहिए.
-
Delhi Police का वक्तव्य-
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये Manish Sisodia जी की सुरक्षा के लिए जरूरी था कि उन्हें गर्दन से पकड़ कर ले जाया जाए
जब हमारी Custody में कोई होता है तो वो मीडिया से बात नहीं कर सकता।
Modi के रिश्तेदार Sukesh Chandrashekar तो पुलिस के सामने Media से बात करते हैं
- @Saurabh_MLAgk ,… pic.twitter.com/I8Ti57kH4M
">Delhi Police का वक्तव्य-
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2023
ये Manish Sisodia जी की सुरक्षा के लिए जरूरी था कि उन्हें गर्दन से पकड़ कर ले जाया जाए
जब हमारी Custody में कोई होता है तो वो मीडिया से बात नहीं कर सकता।
Modi के रिश्तेदार Sukesh Chandrashekar तो पुलिस के सामने Media से बात करते हैं
- @Saurabh_MLAgk ,… pic.twitter.com/I8Ti57kH4MDelhi Police का वक्तव्य-
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2023
ये Manish Sisodia जी की सुरक्षा के लिए जरूरी था कि उन्हें गर्दन से पकड़ कर ले जाया जाए
जब हमारी Custody में कोई होता है तो वो मीडिया से बात नहीं कर सकता।
Modi के रिश्तेदार Sukesh Chandrashekar तो पुलिस के सामने Media से बात करते हैं
- @Saurabh_MLAgk ,… pic.twitter.com/I8Ti57kH4M
दिल्ली पुलिस ने दी सफाईः दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार की बात को दुष्प्रचार बताया है. वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी. न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना कानून के खिलाफ है.
-
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय श्री मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है।
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी।
न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है।#DelhiPoliceUpdates
">राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय श्री मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है।
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 23, 2023
वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी।
न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है।#DelhiPoliceUpdatesराउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय श्री मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है।
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 23, 2023
वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी।
न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है।#DelhiPoliceUpdates
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ाई
भाजपा नेता की प्रतिक्रियाः बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आप पार्टी के नेताओं को यह याद रखना चाहिए कि वह जेल मंत्री नहीं है और न ही जेल के स्पोक्सपर्सन है, बल्कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में पैसे लेने के जुर्म में जेल में बंद है. उन्होंने कहा कि अगर स्पोक्सपर्सन बनकर बोलने का शौक था तो बेईमानी नहीं करनी थी. कानूनी बातों का हवाला देकर चिल्लाने वाले अरविंद केजरीवाल आज गैर कानूनी काम करने वाले अपने पूर्व मंत्री की पीठ थपथपा रहे और कह रहे कि उसके साथ ज्यादती हो गई. बता दें कि मनीष सिसोदिया की कस्टडी एक जून तक बढ़ा दी गई है.