नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री सत्येंद्र जैन के घर से प्रवर्तन निदेशालय को कुछ नहीं मिला है. इतने दिनों तक हिरासत में रखकर कुछ नहीं मिला तो अब उनके परिवार को प्रताड़ित करने के लिए पहुंचे. यह बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि कल से ही बीजेपी के नेताओं ने शोर मचा रखा है. बीजेपी के नेताओं का दिमाग काम नहीं कर रहा है. ऐसा लगता है कि ईडी बीजेपी के दफ्तर से चल रही है. सत्येंद्र जैन के घर से ईडी को 2 लाख 79 हज़ार रुपए मिले. उसका भी हिसाब किताब था ईडी ने सीज नहीं किया.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सत्येंद्र जैन वही व्यक्ति हैं. जिनकी देश से लेकर पूरे विश्व में दिल्ली के स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की चर्चा हो रही है. उन्होंने दिल्ली में प्राथमिक उपचार के लिए मोहल्ला क्लीनिक दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को उनके नाम से जोड़ा जा रहा है. ऐसे तो एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मेहुल चौकसी को मेहुल भाई कहा था और भी लोग हैं जो देश का पैसा लेकर भागे हैं उन पर सीबीआई ईडी कब कार्रवाई करेगी ? संजय सिंह ने कहा कि कोर्ट ने सीबीआई को तोता कहा था ईडी मैना निकल आई है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन 9 जून तक कस्टडी में है.
ये भी पढ़ें : ED का दफ्तर बिग बॉस का घर! केंद्र के इशारे पर विरोधियों को परेशान करती हैं एजेंसियां : संजय सिंह