नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार से आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर अभियान की शुरूआत की. इसकी शुरुआत मंत्री गोपाल राय ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास किया. इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में 0काम करने वाले मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को जेल भिजवाया इससे दिल्ली के लोग आहत है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुए इस विकास कार्यों का फायदा दिल्ली की जनता को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि इसी को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी भेजा रही है, जिसमें यह अपील की जा रही है कि प्रधानमंत्री आप भी अच्छा काम करें और अरविंद केजरीवाल को भी अच्छा काम करने दें. दोनों की गिरफ्तारीयां बदले की भावना से की गई है.
-
दिल्ली के अंदर हो रहे शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे कामों को रोकने के लिए भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा तानाशाही करते हुए मनीष सिसोदिया जी और सतेंद्र जैन जी को गिरफ्तार किया गया। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में आज से डोर टू डोर एंव हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत। pic.twitter.com/UzOM0XLghi
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली के अंदर हो रहे शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे कामों को रोकने के लिए भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा तानाशाही करते हुए मनीष सिसोदिया जी और सतेंद्र जैन जी को गिरफ्तार किया गया। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में आज से डोर टू डोर एंव हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत। pic.twitter.com/UzOM0XLghi
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) March 13, 2023दिल्ली के अंदर हो रहे शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे कामों को रोकने के लिए भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा तानाशाही करते हुए मनीष सिसोदिया जी और सतेंद्र जैन जी को गिरफ्तार किया गया। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में आज से डोर टू डोर एंव हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत। pic.twitter.com/UzOM0XLghi
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) March 13, 2023
गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के पास करोड़ों के नोट बरामद हुए उस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उसे रिहा कर दिया गया, लेकिन वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया घर पर या उनके रिश्तेदारों के यहां कई बार छापेमारी की गई, उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. इसके बावजूद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसलिए कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है. भाजपा चाहती है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार खत्म होनी चाहिए. स्कूल और अस्पताल में हो रहे काम बंद होना चाहिए. राय ने कहा कि बीजेपी का दर्द यही है दिल्ली में काम करने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुच गए, पंजाब में काम करके वह गोवा पहुंच गए. उसके बाद गुजरात पहुंच गए और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई.
यह भी पढ़ें-AAP Vs BJP : होली के बाद नुक्कड़ सभा कर मोदी सरकार की सच्चाई बताएगी आम आदमी पार्टी
बता दें कि इस मौके पर पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं होंगे. दरअसल, अरविंद केजरीवाल सोमवार को राजस्थान में पार्टी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी का पर्दाफाश करने के लिए दिल्ली की 70 विधानसभाओं में कार्यकर्ता 13 मार्च से हर मोहल्ले में नुक्कड़ सभाएं करेंगे. दिल्ली के अंदर करीब 2,500 मोहल्ले में नुक्कड़ सभा की जाएगी, जिसमें लोगों को बीजेपी की तानाशाही के बारे में बताया जाएगा. हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर रखा है. इसके पीछे के असली सच को लोगों तक पहुंचाना हमारा मकसद है.
बता दें कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की थी. बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि भाजपा की हर साजिश का कड़ाई से जवाब दिया जाएगा. पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया था कि जनता के बीच जाएं और मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के बारे में दिल्ली और पूरे देश में हर आदमी तक पहुंचाएं. आप के कार्यकर्ता व नेता लोगों को बताएंगे कि यह भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से किया गया षड्यंत्र है.
यह भी पढ़ें-AAP Door to Door Campaign: केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आप करेगी डोर टू डोर कैंपेन