ETV Bharat / bharat

संजय सिंह ने केरला स्टोरी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, बताया 'बीजेपी की नौंटकी' - भारतीय जनता पार्टी

कौशांबी में नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी ने बुधवार को आभार कार्यक्रम रखा. इसमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : May 18, 2023, 1:13 PM IST

कौशांबी: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद पहुंचे. यहां उन्होंने सराय अकिल नगर पंचायत के निकाय चुनाव में आप प्रत्याशी की जीत के बाद जनता का आभार प्रकट किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीच करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. केरला स्टोरी को लेकर संजय सिंह ने कहा भाजपा वालों को पहले पहलवान स्टोरी देखनी चाहिए. जो जंतर-मंतर पर हमारे देश की बेटी बैठी हुई हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह

दरअसल, सराय अकिल नगर पंचायत से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते अनूप सिंह पटेल ने आभार कार्यक्रम रखा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव में उम्दा प्रदर्शन किया है. हमने सिर्फ विकास की बात की है. जिस पर लोगों ने भरोसा जताया है. उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं.'

सांसद ने कहा कि एक सवाल उठता था कि यूपी के लोग सिर्फ जाति धर्म के नाम पर ही वोट करते हैं. काम की राजनीति के लिए वोट नहीं करते. इस धारणा पर यूपी की जनता ने विराम लगाया है. इस निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जीते हैं. नगर पंचायतों के कई चेयरमैन जीते हैं. सभासद नगर पार्षद जीते हैं. अनूप सिंह जी की जीत ऐतिहासिक है. इसके लिए मैं सभी सराय अकिल के मतदाताओं का आभारी हूं. सराय अकिल एक ऐसी नगर पंचायत बनेगी, जिसका उदाहरण दूसरे लोग भी देंगे. मैं इतना ही यकीन दिलाना चाहता हूं.

बढ़ती हुई जनसंख्या को लेकर संगीत सोम ने 25 जून को होने वाली रैली को लेकर कहा, 'भागवत जी खुद ही कहते हैं कि 4 बच्चे पैदा करो. इसलिए मुझे लगता है कि पहले भाजपा के लोगों को आपस में मिलकर तय करना चाहिए कि उनकी खुद की राय क्या है. पार्लियामेंट के अंदर सरकार ने खड़े होकर कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर हम बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जब तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो तो तुम्हारी पार्टी के लोग क्यों ऐसा मुद्दा उठाते हैं. इस समय का मुद्दा है बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था, आप इस मुद्दे पर बात करिए.

केरला स्टोरी पर संजय सिंह ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सबसे पहले भाजपाइयों को पहलवान स्टोरी देखनी चाहिए. अगर पहलवान स्टोरी नहीं देखते तो जहां पर हमारी बेटियां बैठी हुई हैं कई दिनों से तो तुम्हारी केरला स्टोरी की नौटंकी बेकार है. देश के पहलवान, देश की बेटियां, जिन्होंने ओलंपिक में मेडल लिया. उनकी स्टोरी तो तुम सुनने के लिए तैयार नहीं हो, वहां जाने के लिए तैयार नहीं हो. क्यों नहीं जाते प्रधानमंत्री जी? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं. विनेश फोगाट को अपनी बेटी मानते हैं तो उनको जाना चाहिए, उनका कष्ट सुनना चाहिए.

2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर संजय सिंह ने कहा, 'यह समय आने पर तय होगा. लेकिन, मैं इतना कह सकता हूं कि यूपी जैसे बड़े राज्य में जो सफलता हमें इस चुनाव में मिली है. यहां से हमारा सफर आगे बढ़ेगा. हम लोग संगठन निर्माण के काम में बहुत तेजी से जुटने जा रहे हैं. 23 से लेकर 3 तारीख तक सभी प्रांतीय अध्यक्ष जिलों में दौरा करेंगे. उसके बाद 5 जून से मैं खुद हर जिले में जाकर समीक्षा बैठक करूंगा. अब हम लोग रुकेंगे नहीं लगातार काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः सपा नेता छविनाथ यादव को प्रतापगढ़ से कौशांबी जेल लाया गया, जानिए वजह

कौशांबी: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद पहुंचे. यहां उन्होंने सराय अकिल नगर पंचायत के निकाय चुनाव में आप प्रत्याशी की जीत के बाद जनता का आभार प्रकट किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीच करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. केरला स्टोरी को लेकर संजय सिंह ने कहा भाजपा वालों को पहले पहलवान स्टोरी देखनी चाहिए. जो जंतर-मंतर पर हमारे देश की बेटी बैठी हुई हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह

दरअसल, सराय अकिल नगर पंचायत से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते अनूप सिंह पटेल ने आभार कार्यक्रम रखा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव में उम्दा प्रदर्शन किया है. हमने सिर्फ विकास की बात की है. जिस पर लोगों ने भरोसा जताया है. उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं.'

सांसद ने कहा कि एक सवाल उठता था कि यूपी के लोग सिर्फ जाति धर्म के नाम पर ही वोट करते हैं. काम की राजनीति के लिए वोट नहीं करते. इस धारणा पर यूपी की जनता ने विराम लगाया है. इस निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जीते हैं. नगर पंचायतों के कई चेयरमैन जीते हैं. सभासद नगर पार्षद जीते हैं. अनूप सिंह जी की जीत ऐतिहासिक है. इसके लिए मैं सभी सराय अकिल के मतदाताओं का आभारी हूं. सराय अकिल एक ऐसी नगर पंचायत बनेगी, जिसका उदाहरण दूसरे लोग भी देंगे. मैं इतना ही यकीन दिलाना चाहता हूं.

बढ़ती हुई जनसंख्या को लेकर संगीत सोम ने 25 जून को होने वाली रैली को लेकर कहा, 'भागवत जी खुद ही कहते हैं कि 4 बच्चे पैदा करो. इसलिए मुझे लगता है कि पहले भाजपा के लोगों को आपस में मिलकर तय करना चाहिए कि उनकी खुद की राय क्या है. पार्लियामेंट के अंदर सरकार ने खड़े होकर कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर हम बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जब तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो तो तुम्हारी पार्टी के लोग क्यों ऐसा मुद्दा उठाते हैं. इस समय का मुद्दा है बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था, आप इस मुद्दे पर बात करिए.

केरला स्टोरी पर संजय सिंह ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सबसे पहले भाजपाइयों को पहलवान स्टोरी देखनी चाहिए. अगर पहलवान स्टोरी नहीं देखते तो जहां पर हमारी बेटियां बैठी हुई हैं कई दिनों से तो तुम्हारी केरला स्टोरी की नौटंकी बेकार है. देश के पहलवान, देश की बेटियां, जिन्होंने ओलंपिक में मेडल लिया. उनकी स्टोरी तो तुम सुनने के लिए तैयार नहीं हो, वहां जाने के लिए तैयार नहीं हो. क्यों नहीं जाते प्रधानमंत्री जी? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं. विनेश फोगाट को अपनी बेटी मानते हैं तो उनको जाना चाहिए, उनका कष्ट सुनना चाहिए.

2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर संजय सिंह ने कहा, 'यह समय आने पर तय होगा. लेकिन, मैं इतना कह सकता हूं कि यूपी जैसे बड़े राज्य में जो सफलता हमें इस चुनाव में मिली है. यहां से हमारा सफर आगे बढ़ेगा. हम लोग संगठन निर्माण के काम में बहुत तेजी से जुटने जा रहे हैं. 23 से लेकर 3 तारीख तक सभी प्रांतीय अध्यक्ष जिलों में दौरा करेंगे. उसके बाद 5 जून से मैं खुद हर जिले में जाकर समीक्षा बैठक करूंगा. अब हम लोग रुकेंगे नहीं लगातार काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः सपा नेता छविनाथ यादव को प्रतापगढ़ से कौशांबी जेल लाया गया, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.