तरनतारन (पंजाब): पंजाब में दिन प्रतिदिन हत्या जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है कि जहां अमृतसर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव दीनपुर में मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने एक रेडिमेड गारमेंट्स दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या (youth shot dead) कर दी. हत्या करने के बाद हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर तरनतारन की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरजंत सिंह उर्फ जनता पुत्र आजम सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर, उन्होंने कुछ समय पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत गांव दीनपुर में रेडीमेड गारमेंट का व्यवसाय शुरू किया था. मंगलवार की शाम जब गुरजंत सिंह दुकान पर मौजूद थे तो दो मोटरसाइकिल सवार दुकान में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, इस दौरान गुरजंत सिंह के शरीर पर हमलावरों ने करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं.
इस हत्या के बाद मृतक युवक के पिता ने बताया कि उसे 2 महीने पहले गैंगस्टर लांडा से 20 लाख की धमकी मिली थी. उन्होंने गैंस्टर को यह बताया था कि उन्हें पहले पंजाब सरकार को काफी कर्ज देना है, इसके बाद भी वह नहीं माना. वहीं दूसरी ओर मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस से किसी स्पष्टीकरण की उम्मीद नहीं है.
पढ़ें: UP: काली होने का ताना मारते थे ससुरालीजन, महिला ने तेजाब पीकर की आत्महत्या
उधर इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें दीनपुर गांव में एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे. मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.