अमरावती : हिमाचल प्रदेश में तैनात सेना के एक जवान की घर लौटते समय मृत्यु हो गई. यह सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया. यह घटना आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की है.
सेना के जवान मनोहर (29) कनकवीदुपेटा, नंदवरम मंडल, कुरनूल जिले के रहने वाले थे. वे दस साल पहले सेना में शामिल हुए थे. वर्तमान में वे हिमाचल प्रदेश में कार्यरत थे. छुट्टी मनाने के लिए वे अपने घर लौट रहे थे. गुरुवार की आधी रात (7 अक्टूबर) को वे मध्य प्रदेश में ट्रेन से नीचे उतरे. बाद में ट्रेन में चढ़ते समय वे फिसल गए और नीचे गिर गए, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें-पूर्वी लद्दाख गतिरोध : भारत-चीन के बीच 13वें दौर की सैन्य वार्ता जारी
मनोहर ने तीन साल पहले रामदेवी से शादी की थी. अब वह गर्भवती हैं. वह अपनी मां के घर (नंदवरम मंडल, गुरजाला) में रह रही हैं. पति के मौत की खबर सुनकर पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद परिजन उन्हें फौरन कुरनूल के सरकारी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने कहा कि वह खतरे से बाहर है.