नई दिल्ली : शाहदरा जिला के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथू चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने एक लहूलुहान शख्स को हाथों में चाकू लहराते हुए देखा. मौके पर मौजूद एएसआई जितेंद्र पवार ने शख्स को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने जितेंद्र पवार को घायल कर उसके हाथों से उसकी सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और फायरिंग कर रिवॉल्वर लहराने लगा. इसके बाद आसपास भगदड़ मच गई. इसी बीच एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए शख्स को काबू कर उसके हाथों से रिवॉल्वर छीन ली. वहीं, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसे जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. शाहदरा जिला पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार देर शाम की है. आरोपी शख्स की पहचान 29 वर्षीय कृष्ण शेरवाल के तौर पर हुई है. वह शाहदरा के हरदीप पुरी में किराए के मकान में रह रहा था.
गुरुवार देर शाम उसने अपने कमरे की चाबी मकान मालिक को सौंप दी, उसके बाद उसने रसोई के चाकू से अपना गला काटा और लहूलुहान हालत में घूमते हुए नाथू कॉलोनी चौक पहुंचा. यहां पीसीआर वैन में तैनात एएसआई जितेंद्र पंवार ने शाम करीब 6.15 बजे उस पर नजर पड़ी तो उसने काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उसने हमला कर चाकू से एएसआई जितेंद्र के हाथ को घायल कर पिस्तौल छीन ली. साथ ही एक राउंड फायरिंग भी कर दी. इस बीच 25 साल के अंकुर नाम के युवक ने हिम्मत दिखाई और उस पर काबू पा लिया. इसके बाद एएसआई जितेंद्र और लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया. साथ ही उसके कब्जे से पिस्तौल ले ली.
आरोपी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि वह अभी वह आईसीयू में हैं और बयान के देने की हालत में नहीं है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा है और किसी तरह के अवसाद में है .
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन आरोपियों को दबोजा