अमरावती: आंध्र प्रदेश के एस.पी.एस नेल्लोर जिले में एक सॉफ्टवेयर पेशेवर ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद की भी जान ले ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि महिला के माता-पिता ने उनकी शादी कराने से इनकार कर दिया था. दोनों एक ही समुदाय से थे और एसपीएस नेल्लोर जिले के तातीपरती गांव के निवासी थे. आत्मकुरु के पुलिस उपाधीक्षक के. वेंकटेश्वर राव ने फोन पर बताया एम. सुरेश रेड्डी (30) और पी. काव्या (26) दोनों सॉफ्टवेयर पेशेवर थे और एक दूसरे के साथ संबंध में थे. लड़का बेंगलुरु में जबकि लड़की पुणे में काम करती थी. लेकिन बीते कुछ महीने से दोनों घर से काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: चार साल की बेटी को छोड़कर उग्रवादी बने मां-बाप
दोनों के परिवार कृषि से जुड़े थे. लेकिन काव्या के माता-पिता ने कर्ज के चलते अपनी बेटी की शादी से इनकार कर दिया था. डीएसपी ने कहा, हो सकता है कि इससे परेशान होकर ही सुरेश रेड्डी ने गांव से एक देसी पिस्तौल खरीदी हो. उसने दो गोलियां काव्या को मारीं, जिनमें से एक उसके माथे पर लगी. अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2022: अब तक 19 श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम, 1.5 लाख ने किए दर्शन
अधिकारी ने कहा कि प्रेमिका की हत्या करने के बाद लड़का कुछ दूर भागा और एक कुएं में कूद गया और खुद को गोली मारकर जान दे दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. डीएसपी ने कहा, हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.