ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की, खुद भी जान दी - Murder News

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद की भी जान ले ली.

man shot his girlfriend  committed suicide  committed suicide Andhra Pradesh  क्राइम न्यूज  क्राइम इन आंध्र प्रदेश  आंध्र प्रदेश में हत्या  हत्या  Murder News  अमरावती
man shot his girlfriend with gun and committed suicide
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:07 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के एस.पी.एस नेल्लोर जिले में एक सॉफ्टवेयर पेशेवर ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद की भी जान ले ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि महिला के माता-पिता ने उनकी शादी कराने से इनकार कर दिया था. दोनों एक ही समुदाय से थे और एसपीएस नेल्लोर जिले के तातीपरती गांव के निवासी थे. आत्मकुरु के पुलिस उपाधीक्षक के. वेंकटेश्वर राव ने फोन पर बताया एम. सुरेश रेड्डी (30) और पी. काव्या (26) दोनों सॉफ्टवेयर पेशेवर थे और एक दूसरे के साथ संबंध में थे. लड़का बेंगलुरु में जबकि लड़की पुणे में काम करती थी. लेकिन बीते कुछ महीने से दोनों घर से काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: चार साल की बेटी को छोड़कर उग्रवादी बने मां-बाप

दोनों के परिवार कृषि से जुड़े थे. लेकिन काव्या के माता-पिता ने कर्ज के चलते अपनी बेटी की शादी से इनकार कर दिया था. डीएसपी ने कहा, हो सकता है कि इससे परेशान होकर ही सुरेश रेड्डी ने गांव से एक देसी पिस्तौल खरीदी हो. उसने दो गोलियां काव्या को मारीं, जिनमें से एक उसके माथे पर लगी. अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2022: अब तक 19 श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम, 1.5 लाख ने किए दर्शन

अधिकारी ने कहा कि प्रेमिका की हत्या करने के बाद लड़का कुछ दूर भागा और एक कुएं में कूद गया और खुद को गोली मारकर जान दे दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. डीएसपी ने कहा, हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अमरावती: आंध्र प्रदेश के एस.पी.एस नेल्लोर जिले में एक सॉफ्टवेयर पेशेवर ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद की भी जान ले ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि महिला के माता-पिता ने उनकी शादी कराने से इनकार कर दिया था. दोनों एक ही समुदाय से थे और एसपीएस नेल्लोर जिले के तातीपरती गांव के निवासी थे. आत्मकुरु के पुलिस उपाधीक्षक के. वेंकटेश्वर राव ने फोन पर बताया एम. सुरेश रेड्डी (30) और पी. काव्या (26) दोनों सॉफ्टवेयर पेशेवर थे और एक दूसरे के साथ संबंध में थे. लड़का बेंगलुरु में जबकि लड़की पुणे में काम करती थी. लेकिन बीते कुछ महीने से दोनों घर से काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: चार साल की बेटी को छोड़कर उग्रवादी बने मां-बाप

दोनों के परिवार कृषि से जुड़े थे. लेकिन काव्या के माता-पिता ने कर्ज के चलते अपनी बेटी की शादी से इनकार कर दिया था. डीएसपी ने कहा, हो सकता है कि इससे परेशान होकर ही सुरेश रेड्डी ने गांव से एक देसी पिस्तौल खरीदी हो. उसने दो गोलियां काव्या को मारीं, जिनमें से एक उसके माथे पर लगी. अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2022: अब तक 19 श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम, 1.5 लाख ने किए दर्शन

अधिकारी ने कहा कि प्रेमिका की हत्या करने के बाद लड़का कुछ दूर भागा और एक कुएं में कूद गया और खुद को गोली मारकर जान दे दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. डीएसपी ने कहा, हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.