ETV Bharat / bharat

उदयपुर में बेकरी में लगी आग, एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत, दो लोग झुलसे - fire broke out in a bakery in Udaipur

राजस्थान के उदयपुर शहर में एक बेकरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं, दो लोग झुलस गए, जिन्हें एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
उदयपुर में बेकरी में लगी आग.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 10:16 PM IST

उदयपुर. शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां बेकरी की दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए. दोनों का उपचार एमबी अस्पताल में चल रहा है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

एक व्यक्ति जिंदा जलाः प्रताप नगर थाने के एएसआई पर्वत सिंह ने बताया कि बेकरी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने से यूपी के उन्नाव जिले के पारा गांव निवासी मोहन (32) पुत्र राम गुलाम पासवान की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही दो लोग झुलस गए, उनका इलाज एमबी अस्पताल में जारी है.

पढ़ें:सिरोही में कबाड़ गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

फैक्ट्री में बनती है ब्रेडः एएसआई ने बताया कि फैक्ट्री में ब्रेड व टोस बनाने का काम होता है. हर रोज की तरह सुबह मजदूरों ने यहां काम शुरू किया. इस दौरान शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग की चपेट में आने से यह तीन लोग झुलस गए. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास किया. चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.वहीं, उदयपुर अग्निशमन अधिकारी शिवराम कटारा ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सुमन फूड प्रोडक्ट नाम की बेकरी है. जिसमे भीषण आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

उदयपुर. शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां बेकरी की दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए. दोनों का उपचार एमबी अस्पताल में चल रहा है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

एक व्यक्ति जिंदा जलाः प्रताप नगर थाने के एएसआई पर्वत सिंह ने बताया कि बेकरी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने से यूपी के उन्नाव जिले के पारा गांव निवासी मोहन (32) पुत्र राम गुलाम पासवान की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही दो लोग झुलस गए, उनका इलाज एमबी अस्पताल में जारी है.

पढ़ें:सिरोही में कबाड़ गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

फैक्ट्री में बनती है ब्रेडः एएसआई ने बताया कि फैक्ट्री में ब्रेड व टोस बनाने का काम होता है. हर रोज की तरह सुबह मजदूरों ने यहां काम शुरू किया. इस दौरान शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग की चपेट में आने से यह तीन लोग झुलस गए. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास किया. चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.वहीं, उदयपुर अग्निशमन अधिकारी शिवराम कटारा ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सुमन फूड प्रोडक्ट नाम की बेकरी है. जिसमे भीषण आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.