हरिद्वार: उत्तर भारत के कई राज्य इस समय भारी बारिश की मार झेल रहे है. उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है, जिसका असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. भारी बारिश के कारण उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. रेलवे ने देहरादून और हरिद्वार से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया तो कुछ के रुट बदले है, जिसकी वजह से आम यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्रेनें कैंसिल होने से कई यात्री स्टेशन पर ही फंसे हुए है, क्योंकि भारी बारिश की वजह सड़क मार्ग से जाना भी मुश्किल है.
रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेल मार्ग पर मोतीचूर के पास मलबा आ गया है, जिस कारण देहरादून और ऋषिकेश आने-जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा हरिद्वार जिले में लक्सर रेलवे स्टेशन पर भी पानी भर गया है, जिसकी वजह से यहां भी रेल यातायात प्रभावित हुआ है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन की स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड राज्य रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति भी हरिद्वार पहुंचे थे.
पढ़ें- ग्राउंड जीरो पर उतरे CM धामी, हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर और नाव से लिया जायजा, सेना देगी मदद
- रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट: देहरादून से सूबेदारगंज जाने वाले लिंक एक्सप्रेस 14114 को कैंसिल किया गया है.
- देहरादून से गोरखपुर जाने वाले दून-गोरखपुर एक्सप्रेस 15006 को भी रद्द किया गया है.
- देहरादून से वाराणसी जाने वाली DDN-BSBS 15120 भी रद्द है.
- DDN ASR EXPRESS 14631 को भी कैंसिल किया गया है.
- ऋषिकेश से कटरा जाने वाली 14609 हेमकुंड एक्सप्रेस ट्रेन की रद्द है.
- ऋषिकेश के बाड़मेर जाने वाली RKSH BME EXP 14887 को भी कैंसिल किया गया है.
- ऋषिकेश के श्रीगंगा नगर के बीच चलने वाली RKSH SGNR EXPRESS भी रद्द है.
- योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस 13010 भी कैंसिल है.
- ऋषिकेश से अहमदाबाद जाने वाली योग एक्सप्रेस 19032 भी रद्द है
- मुरादाबाद से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 25013 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- रामनगर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रही.
- मुरादाबाद से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- रामनगर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रही.
- जैसलमेर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- काठगोदाम से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- भिवानी से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेण्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रही.
- काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रही.
- काठगोदाम से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- कानपुर सेण्ट्रल से 13 जुलाई 2023 को चलने वाली 14723 कानपुर सेण्ट्रल-भिवानी एक्सप्रेस निरस्त रही.
- बनारस से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रही.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 13 जुलाई 2023 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रही.
- चंडीगढ़ से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रही.
- देहरादून से 13 जुलाई 2023 को चलने वाली 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही.
- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 13 जुलाई 2023 को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रही.
- काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रही.
- रुट बदला गया:
- दिल्ली से 13 जुलाई 2023 को चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई.
- अजमेर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई.
- जैसलमेर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेेर-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई.
- लालगढ़ से 13 जुलाई 2023 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई.
- अमृतसर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सब्जी मण्डी-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 13 जुलाई 2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सब्जी मण्डी-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई.
- आजमगढ़ से 13 जुलाई 2023 को चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई गई.
- काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई गई.
- डिब्रूगढ़ से 12 जुलाई,2023 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज के रास्ते चलाई गई.
- शार्ट ओरिजिनेशन:
- दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद से चलाई जायेगी.
- दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल से चलाई जायेगी.
- दिल्ली से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 12035 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर मुरादाबाद में यात्रा समाप्त करेगी.
- कटिहार से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल में यात्रा समाप्त करेगी.
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि प्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक पर कई जहग पहाड़ी से मलबा गिर गया है. वहीं, कुछ स्थानों पर रेलवे ट्रेक पर पानी भी भर गया है. ऐसे में जोखिम को देखते हुए कुछ इलाकों में रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों का संचालन रोका गया है.
उन्होंने बताया कि लक्सर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कॉलोनी में पानी भरने के कारण वहां के करीब 100 परिवारों ने रेलवे स्टेशन पर आश्रय लिया, जिनके लिए जीआरपी ने भोजन आदि की व्यवस्था की है.
पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, आगामी दो दिनों तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी
कैंसिल हुआ ट्रेनें: हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण हरिद्वार मोतीचूर ट्रैक पर मलबा आने से 9 ट्रेनों कैंसिल की गई है, इममें से दो ट्रेनें दिल्ली रूट की है. क्योंकि दिल्ली से सूचना आ रही थी कि वहां यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. इसीलिए दो ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.