ETV Bharat / bharat

सैनिक स्कूल करनाल में कोरोना का कहर, अब तक 140 छात्र संक्रमित - सैनिक स्कूल करनाल

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण कोविड-19 की नई लहर की आशंका जताई जा रही है. वहीं, हरियाणा के करनाल जिले में स्थित सैनिक स्कूल में एक सप्ताह के भीतर 140 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि देश में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं, जहां पर 14 फरवरी के बाद से फिजिकल क्लासेज चल रही हैं और छात्र हॉस्टल में रह रहे हैं.

सैनिक स्कूल करनाल
सैनिक स्कूल करनाल
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 6:52 PM IST

हैदराबाद : हरियाणा के करनाल जिले के कुंजपुरा में स्थित सैनिक स्कूल में 83 और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे एक सप्ताह में स्कूल में संक्रमित छात्रों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है.

करनाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 300 छात्रों के नमूने लिए गए थे, और 83 छात्रों तथा एक शिक्षक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

स्कूल अधिकारियों के अनुसार, संक्रमित छात्रों की उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच है. संक्रमित छात्रों में से अधिकांश में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे. सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्राचार्य कर्नल वीडी चंदोला ने यह कहते हुए किसी भी जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया कि वह फिलहाल करनाल से बाहर हैं.

पिछले सप्ताह, सैनिक स्कूल के 57 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण स्कूल में कक्षाएं निलंबित कर दी गईं. संक्रमित छात्रों को हॉस्टल के कमरों में आइसोलेट (पृथक) किया गया है.

स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि सभी छात्रों के कोविड-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण के बाद सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 14 फरवरी को स्कूल और छात्रावास खोले गए थे. पहले, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी गई थी और बाद में 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने के लिए बुलाया गया.

पढ़ें- देश में कोरोना की नई लहर की संभावना, वैज्ञानिकों की प्रोटोकॉल के पालन की हिदायत

करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि 91 छात्रों और चार शिक्षकों सहित 138 लोग बुधवार को संक्रमित पाए गए थे. उपायुक्त ने कोविड टास्क फोर्स की बैठक की और अधिकारियों को जिले के सभी स्कूलों में कोरोना मानदंडों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए.

अभिभावकों के लिए गाइडलाइन
सैनिक स्कूलों में माता-पिता द्वारा अपने बच्चों से मुलाकात करने व बाहरी लोगों के प्रवेश को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. माता-पिता महीने में एक दिन सिर्फ रविवार को मिलने आ सकते हैं. बच्चों से मिलने का समय सुबह नौ बजे बजे से दोपहर ढाई बजे तक है.

छात्रों को केवल स्कूल मेडिकल ऑफिसर की सिफारिशों पर स्वास्थ्य आधार पर बाहर जाने की मंजूरी दी जाती है. अभिभावक सप्ताह में दो बार टेलीफोन पर अपने बच्चों से संपर्क कर सकते हैं.

हैदराबाद : हरियाणा के करनाल जिले के कुंजपुरा में स्थित सैनिक स्कूल में 83 और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे एक सप्ताह में स्कूल में संक्रमित छात्रों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है.

करनाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 300 छात्रों के नमूने लिए गए थे, और 83 छात्रों तथा एक शिक्षक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

स्कूल अधिकारियों के अनुसार, संक्रमित छात्रों की उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच है. संक्रमित छात्रों में से अधिकांश में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे. सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्राचार्य कर्नल वीडी चंदोला ने यह कहते हुए किसी भी जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया कि वह फिलहाल करनाल से बाहर हैं.

पिछले सप्ताह, सैनिक स्कूल के 57 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण स्कूल में कक्षाएं निलंबित कर दी गईं. संक्रमित छात्रों को हॉस्टल के कमरों में आइसोलेट (पृथक) किया गया है.

स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि सभी छात्रों के कोविड-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण के बाद सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 14 फरवरी को स्कूल और छात्रावास खोले गए थे. पहले, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी गई थी और बाद में 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने के लिए बुलाया गया.

पढ़ें- देश में कोरोना की नई लहर की संभावना, वैज्ञानिकों की प्रोटोकॉल के पालन की हिदायत

करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि 91 छात्रों और चार शिक्षकों सहित 138 लोग बुधवार को संक्रमित पाए गए थे. उपायुक्त ने कोविड टास्क फोर्स की बैठक की और अधिकारियों को जिले के सभी स्कूलों में कोरोना मानदंडों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए.

अभिभावकों के लिए गाइडलाइन
सैनिक स्कूलों में माता-पिता द्वारा अपने बच्चों से मुलाकात करने व बाहरी लोगों के प्रवेश को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. माता-पिता महीने में एक दिन सिर्फ रविवार को मिलने आ सकते हैं. बच्चों से मिलने का समय सुबह नौ बजे बजे से दोपहर ढाई बजे तक है.

छात्रों को केवल स्कूल मेडिकल ऑफिसर की सिफारिशों पर स्वास्थ्य आधार पर बाहर जाने की मंजूरी दी जाती है. अभिभावक सप्ताह में दो बार टेलीफोन पर अपने बच्चों से संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.