मुंबई : मुंबई के बाहरी इलाके में कसारा और टीजीआर-3 रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर रविवार शाम को एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना शाम छह बजकर 31 मिनट पर हुई. उन्होंने बताया कि इस घटना से कसारा से इगतपुरी खंड पर डाउन लाइन और मिडिल लाइन प्रभावित हुयी है लेकिन उपनगरीय सेवाएं सामान्य हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इगतपुरी और कसारा खंड के बीच अप लाइन पर रेलगाड़ियों की आवाजाही जारी है. उन्होंने बताया कि राहत ट्रेन को मौके के लिए रवाना किया गया है.
प्रभावित होने वाली डाउन (मुंबई से दूर) ट्रेनों में आसनगांव स्टेशन पर 12261 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस, ओम्बारमल्ली स्टेशन पर 11401 सीएसएमटी आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस, घाटकोपर स्टेशन पर 12105 सीएसएमटी-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस और विक्रोली स्टेशन पर 12109 सीएसएमटी मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस शामिल हैं.
मेल एक्सप्रेस ट्रेनें, जो रविवार को अपनी यात्रा शुरू करने वाली थीं, उन्हें डायवर्ट किया गया है. 17612 सीएसएमटी नांदेड़ एक्सप्रेस को कल्याण-कर्जत-पुणे-दौंड-लातूर मार्ग के माध्यम से डायवर्ट किया गया है, 12105 सीएसएमटी गोंदिया एक्सप्रेस को कल्याण-पुणे-दौंड-मनमाड के माध्यम से डायवर्ट किया गया है. रूट, 12137 सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल को दिवा-वसई-उधना-जलगांव रूट से डायवर्ट किया गया, 12289 सीएसएमटी नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस को दिवा-वसई-उधना-जलगांव रूट से डायवर्ट किया गया.