ETV Bharat / bharat

60 साल के बुजुर्ग का 28 साल की महिला पर आया दिल, घर से भाग थाने में रचाई शादी

author img

By

Published : May 17, 2023, 7:54 PM IST

भदोही में 60 साल के बुजुर्ग ने 28 साल की महिला से थाने में शादी रचाई. उनकी यह शादी जिले में चर्चा का विषय बन गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

भदोही: जिले के 60 साल के एक बुजुर्ग को इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि, बेटे-बहू, पोता-पोती से बगावत कर उसने 28 साल की एक विवाहिता से थाने में शादी रचा ली. वृद्ध के शादी करने की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष कराना मक्खन लाल ने बताया कि दोनों में काफी दिनों से प्रेम संबंध चल है. दोनों ने आज शादी कर ली है.

दोनों ने थाने में रचाई शादी.


जानकारी के मुताबिक, गोपीगंज कोतवाली इलाके के बिहरोजपुर निवासी बिरहा गायक सुदई राम यादव (60) के प्रेम संबंध अपने से उम्र में आधी मझगवां निविहा की रहने वाली विवाहिता अशर्फी देवी (28) से हो गए थे. मौका पाकर बिरहा गायक सुदई राम यादव व विवाहिता अशर्फी देवी घर से फरार हो गये थे.

अशर्फी देवी की शादी वर्ष 2008 में कृष्ण मूरत यादव के साथ हुई थी. उससे दो मासूम बच्चे भी हैं. कृष्ण मूरत तमिलनाडु में नौकरी करता था. पति कृष्ण मूरत ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत कोईरौना थाने में की थी. कोईरौना पुलिस ने अशर्फी देवी को उसके 60 वर्षीय प्रेमी के साथ बरामद कर लिया था. दोनों को थाने लाया गया था. थाने में अशर्फी देवी बिरहा गायक सुदई राम यादव के साथ रहने पर अड़ी रही. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे. सुदई राम यादव के बेटे, पत्नी, बहू व पोती-पोता भी थाने पहुंच गए लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. अंत में दोनों ने थाने के मंदिर में शादी रचा ली. जिले में यह शादी चर्चा का विषय बन गई है.

कोईरौना थाना प्रभारी मक्खन लाल ने बताया कि दोनों में कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों घर से भाग गए थे. महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. थाने में दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. थाने में ही दोनों ने शादी कर ली.



ये भी पढ़ेंः यूपी के कई थाना प्रभारी सालों से सोए नहीं, फिर भी शांति व्यवस्था कायम

भदोही: जिले के 60 साल के एक बुजुर्ग को इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि, बेटे-बहू, पोता-पोती से बगावत कर उसने 28 साल की एक विवाहिता से थाने में शादी रचा ली. वृद्ध के शादी करने की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष कराना मक्खन लाल ने बताया कि दोनों में काफी दिनों से प्रेम संबंध चल है. दोनों ने आज शादी कर ली है.

दोनों ने थाने में रचाई शादी.


जानकारी के मुताबिक, गोपीगंज कोतवाली इलाके के बिहरोजपुर निवासी बिरहा गायक सुदई राम यादव (60) के प्रेम संबंध अपने से उम्र में आधी मझगवां निविहा की रहने वाली विवाहिता अशर्फी देवी (28) से हो गए थे. मौका पाकर बिरहा गायक सुदई राम यादव व विवाहिता अशर्फी देवी घर से फरार हो गये थे.

अशर्फी देवी की शादी वर्ष 2008 में कृष्ण मूरत यादव के साथ हुई थी. उससे दो मासूम बच्चे भी हैं. कृष्ण मूरत तमिलनाडु में नौकरी करता था. पति कृष्ण मूरत ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत कोईरौना थाने में की थी. कोईरौना पुलिस ने अशर्फी देवी को उसके 60 वर्षीय प्रेमी के साथ बरामद कर लिया था. दोनों को थाने लाया गया था. थाने में अशर्फी देवी बिरहा गायक सुदई राम यादव के साथ रहने पर अड़ी रही. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे. सुदई राम यादव के बेटे, पत्नी, बहू व पोती-पोता भी थाने पहुंच गए लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. अंत में दोनों ने थाने के मंदिर में शादी रचा ली. जिले में यह शादी चर्चा का विषय बन गई है.

कोईरौना थाना प्रभारी मक्खन लाल ने बताया कि दोनों में कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों घर से भाग गए थे. महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. थाने में दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. थाने में ही दोनों ने शादी कर ली.



ये भी पढ़ेंः यूपी के कई थाना प्रभारी सालों से सोए नहीं, फिर भी शांति व्यवस्था कायम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.