ETV Bharat / bharat

राजस्थान : करौली में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से 6 की मौत...मृतकों में तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं

करौली के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत सिमर में मिट्टी की टीला ढहने (6 people died due to earthen mound collapse) से 6 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई. इनमें तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं शामिल हैं. इसके साथ ही एक महिला और दो बच्चियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

earthen mound collapse in Karauli
earthen mound collapse in Karauli
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 10:02 PM IST

करौली. जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत सिमर के मेंदपूरा गांव में सोमवार को दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. यहां मिट्टी की टीला ढहने से मलबे में दबकर 6 लोगों की मौत (6 people died due to earthen mound collapse) हो गई जिनमे तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं शामिल हैं. हादसे में एक अन्य महिला के साथ ही दो बच्चियां भी घायल हुई हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे. वहीं जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत सिमर के मेदपुरा गांव की महिलाएं और बालिकाएं दोपहर बाद अपने खेतों की ओर जा रही थीं. तभी कच्चे रास्ते से गुजरने के दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढह (earthen mound collapse in Karauli) गया. मलबे में दबन से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और दो बालिकाएं घायल हो गईं.

करौली में बड़ा हादसा

पढ़ें. Mudwall collapse: कच्ची दीवार ढही, दो बालिकाओं की मौत

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिमर के मेदपुरा गांव निवासी गोपाल की पत्नी और बच्चे सहित कई अन्य महिलाएं अपने खेतों में काम करने के लिए मिट्टी के टीले से गुजर रही थीं. इस दौरान अचानक से टीला ढय गया जिस कारण रास्ते से गुजरने वाली महिलाएं और बच्चियां मिट्टी में दब गईं. हादसे में उनकी मौत हो गई. मिट्टी के टीले के नीचे दबने से रामनिरी पत्नी गोपाल उम्र 32 साल, अनीता पत्नी राजेश माली (23), मंजू पुत्री गोपाल माली (12), खुशबू पुत्री गोपाल माली (10), कोमल पुत्री गोपाल माली (8 ), केशवंती पत्नी चिरंजी माली (45) की मौत हो गई. वहीं रामगल्ला पत्नी परसराम (35), सपना पुत्री परसराम (8), मोनिका पुत्री राजेश माली (4) घायल हो गई जिनका उपचार चल रहा है. सूचना पर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा.

मिट्टी खोदने के दौरान हादसा
हादसे में घायल महिला रामगल्ला सैनी ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर घरों की लिपाई-पुताई के लिए गांव की महिलाएं मिट्टी लेने के लिए गईं हुई थी. महिलाएं मिट्टी की खुदाई कर रहीं थीं तभी अचानक से ऊपर से मिट्टी की ढाय गिरी और सभी महिलाएं और बच्चियां मलबे में दब गईं. इनमें से 2 महिलाओं और 3 बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 4 घायलों को सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया. चिकित्सकों ने घायल केशवंती सैनी और घायल मोनिका सैनी को गंभीर अवस्था में करौली रेफर कर दिया. लेकिन घायल केशवंती सैनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

करौली में बड़ा हादसा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपोटरा चिकित्सा प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि मिट्टी ढहने से हुए हादसे में 2 महिलाओं सहित तीन बालिकाओं की मौत मौके पर ही हो गई तथा एक महिला 8 माह की गर्भवती थी जिससे उसके बच्चे की भी मौत हुई है. इसके अलावा दो गंभीर घायलों को करौली रेफर करने पर एक गंभीर घायल केशवंती सैनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घायल मोनिका सैनी का जिला चिकित्सालय करौली में उपचार चल रहा है.

जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि घटना दुखद है. घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है. पांच मृतकों के अंतिम संस्कार की कार्रवाई करवा दी गई है. बाद में उपचार के दौरान मृत एक महिला की भी पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा दी गई है. तीन घायलों का उपचार चल रहा है. सभी मृतकों को सरकार के अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

करौली. जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत सिमर के मेंदपूरा गांव में सोमवार को दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. यहां मिट्टी की टीला ढहने से मलबे में दबकर 6 लोगों की मौत (6 people died due to earthen mound collapse) हो गई जिनमे तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं शामिल हैं. हादसे में एक अन्य महिला के साथ ही दो बच्चियां भी घायल हुई हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे. वहीं जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत सिमर के मेदपुरा गांव की महिलाएं और बालिकाएं दोपहर बाद अपने खेतों की ओर जा रही थीं. तभी कच्चे रास्ते से गुजरने के दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढह (earthen mound collapse in Karauli) गया. मलबे में दबन से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और दो बालिकाएं घायल हो गईं.

करौली में बड़ा हादसा

पढ़ें. Mudwall collapse: कच्ची दीवार ढही, दो बालिकाओं की मौत

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिमर के मेदपुरा गांव निवासी गोपाल की पत्नी और बच्चे सहित कई अन्य महिलाएं अपने खेतों में काम करने के लिए मिट्टी के टीले से गुजर रही थीं. इस दौरान अचानक से टीला ढय गया जिस कारण रास्ते से गुजरने वाली महिलाएं और बच्चियां मिट्टी में दब गईं. हादसे में उनकी मौत हो गई. मिट्टी के टीले के नीचे दबने से रामनिरी पत्नी गोपाल उम्र 32 साल, अनीता पत्नी राजेश माली (23), मंजू पुत्री गोपाल माली (12), खुशबू पुत्री गोपाल माली (10), कोमल पुत्री गोपाल माली (8 ), केशवंती पत्नी चिरंजी माली (45) की मौत हो गई. वहीं रामगल्ला पत्नी परसराम (35), सपना पुत्री परसराम (8), मोनिका पुत्री राजेश माली (4) घायल हो गई जिनका उपचार चल रहा है. सूचना पर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा.

मिट्टी खोदने के दौरान हादसा
हादसे में घायल महिला रामगल्ला सैनी ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर घरों की लिपाई-पुताई के लिए गांव की महिलाएं मिट्टी लेने के लिए गईं हुई थी. महिलाएं मिट्टी की खुदाई कर रहीं थीं तभी अचानक से ऊपर से मिट्टी की ढाय गिरी और सभी महिलाएं और बच्चियां मलबे में दब गईं. इनमें से 2 महिलाओं और 3 बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 4 घायलों को सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया. चिकित्सकों ने घायल केशवंती सैनी और घायल मोनिका सैनी को गंभीर अवस्था में करौली रेफर कर दिया. लेकिन घायल केशवंती सैनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

करौली में बड़ा हादसा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपोटरा चिकित्सा प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि मिट्टी ढहने से हुए हादसे में 2 महिलाओं सहित तीन बालिकाओं की मौत मौके पर ही हो गई तथा एक महिला 8 माह की गर्भवती थी जिससे उसके बच्चे की भी मौत हुई है. इसके अलावा दो गंभीर घायलों को करौली रेफर करने पर एक गंभीर घायल केशवंती सैनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घायल मोनिका सैनी का जिला चिकित्सालय करौली में उपचार चल रहा है.

जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि घटना दुखद है. घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है. पांच मृतकों के अंतिम संस्कार की कार्रवाई करवा दी गई है. बाद में उपचार के दौरान मृत एक महिला की भी पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा दी गई है. तीन घायलों का उपचार चल रहा है. सभी मृतकों को सरकार के अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Last Updated : Oct 10, 2022, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.