गुमलाः शनिवार का दिन गुमला जिला के लिए काफी दर्द भरा रहा. अलग-अगल इलाकों में 5 लोगों ने आत्महत्या की. जिसमें सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा भी शामिल है. सभी घटना के पीछे की वजह अलग-अगल है.
आत्महत्या की पहली घटनाः गुमला जिला में अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के अंदर 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली. जिसमें पहली घटना शहरी क्षेत्र के शास्त्रीनगर की है, जहां 45 वर्षीय सुशील कुमार गुप्ता ने पत्नी से हुए मामूली विवाद के बाद खुदकुशी कर ली. बताया जाता है गुप्ता स्टोर नामक दुकान का भी वह संचालन करते थे. वहीं पड़ोसियों ने बताया है कि सुशील कुमार गुप्ता का उसकी पत्नी से अक्सर विवाद होते रहता था, घटना के दिन भी किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद उसने फांसी लगा ली.
आत्महत्या की दूसरी घटनाः खुदकुशी की दूसरी घटना घाघरा थाना क्षेत्र की है, जहां बड़काडीह में बरी उरांव का शव घर के पीछे से से बरामद हुआ. इस संदर्भ में मृतक की पत्नी इतवारी देवी ने बताया कि बुढ़िया करम का पर्व था, जिसके बाद लगातार वह शराब का सेवन कर रहा था. उसके बाद वह लापता हो गया था, जिसके बाद घर के पीछे उसका शव दूसरे दिन बरामद मिला.
इसे भी पढ़ेंः Suicide Cases in Latehar: लोगों में क्यों बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृति, जानिए डॉक्टर्स क्या बताते हैं इसकी वजह
आत्महत्या की तीसरी घटनाः तीसरी वारदात शहरी क्षेत्र के भट्टी मोहल्ला की है, जहां पर राजेंद्र अभ्यास मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले सातवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा के आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का हालांकि खुलासा नहीं हो सका है. बताया जाता है कि छात्रा के पिता खिलौना बेचने का काम करते हैं, पिता खिलौना बेचने बाजार गए थे, जबकि मां अपनी तीन बेटियों को साथ लेकर इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल आई थी. करीब 3 घंटे बाद जब इलाज कराकर वो घर लौटे तो घर का दरवाजा बंद था, अंदर देखा तो बेटी ने खुदकुशी कर ली थी.
आत्महत्या की चौथी घटनाः वहीं चौथी घटना डुमरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक 25 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था.
आत्महत्या की पांचवीं घटनाः वहीं खुदकुशी की पांचवी घटना सिसई थाना क्षेत्र की है. यहां एक युवती ने जहरीदी दवा खा ली. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इन सभी के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को आज सौंप दिया जाएगा.
साल 2023 के अब तक के आंकड़ेः बताया जाता है कि 2023 में अब तक आत्महत्या के मामलों का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में आत्महत्या के मामलों में काफी वृद्धि हुई है. जिसमें बताया जाता है कि जनवरी 2023 से 10 जून तक कुल 52 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त की है. वहीं सैकड़ों लोगों ने आत्महत्या के प्रयास किया लेकिन उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.
आत्महत्या के मामलों का कारणः वहीं जिले में जानकार बताते हैं कि आत्महत्या के बढ़ते मामलों के पीछे नशा पान, मानसिक तनाव, घरेलू विवाद, पारिवारिक परेशानी, प्रेम प्रसंग, पढ़ाई की चिंता और काम का दबाव आदि कारण शामिल है. जिसके कारण लोग अपना आपा खो दे रहे और इस तरह के जानलेवा कदम उठा लेते हैं. आत्महत्या करने वालों में 70 प्रतिशत संख्या 14 से 45 वर्ष के बीच की आयु के लोगों की है. इधर सदर अस्पताल के डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर ने बताया कि लोग नशापान छोड़ दें, क्योंकि नशा पान की वजह से लोग आवेश में जल्द आ जाते हैं और चिड़चिड़ापन स्वभाव के हो जाते हैं, जिसके कारण बात बात पर खुदकुशी करने पर उतावले हो जाते हैं.