ETV Bharat / bharat

राज्यसभा के लिए पंजाब से आप के पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित - पंजाब से राज्यसभा चुनाव

पंजाब से राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवार गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. 24 मार्च नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी. किसी अन्य दल के कैंडिडेट ने नामांकन भी नहीं किया था, इस कारण चुनाव अधिकारी ने आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया.

5 candidates for Rajya Sabha
5 candidates for Rajya Sabha
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:34 PM IST

चंडीगढ़. पंजाब से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और आप के नेता राघव चड्ढा सभी पांच उम्मीदवारों को से निर्विरोध चुन लिया गया है. ये सभी आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार थे. निर्वाचन अधिकारी सुरिंदर पाल ने कहा कि नामांकन वापसी के लिए गुरुवार आखिरी दिन था. पंजाब से किसी और राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार नहीं उतारा था, इसलिए सभी पांच उम्मीदवारों राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है.

इन उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने के कारण अब 31 मार्च को वोटिंग की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी नेता राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया था.पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों सुखदेव सिंह ढींडसा (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल) और शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है. बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल ही में सम्पन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है. इस कारण उसके सारे उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने की संभावना जताई जा रही थी.

अभी राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के 3 सांसद हैं. पंजाब से पांच सदस्यों की जीत के बाद सदन में पार्टी सदस्यों की संख्या आठ हो जाएगी. इसके अलावा इस वर्ष जुलाई में भी पंजाब से राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. इन दोनों सीटों पर भी आम आदमी पार्टी जीत तय मानी जा रही है. इस तरह से जुलाई के बाद राज्यसभा में आप के सदस्यों की संख्या दस हो सकती है.

पढ़ें : उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, ड्राफ्ट बनाने के लिए जल्द बनेगी कमेटी

चंडीगढ़. पंजाब से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और आप के नेता राघव चड्ढा सभी पांच उम्मीदवारों को से निर्विरोध चुन लिया गया है. ये सभी आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार थे. निर्वाचन अधिकारी सुरिंदर पाल ने कहा कि नामांकन वापसी के लिए गुरुवार आखिरी दिन था. पंजाब से किसी और राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार नहीं उतारा था, इसलिए सभी पांच उम्मीदवारों राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है.

इन उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने के कारण अब 31 मार्च को वोटिंग की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी नेता राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया था.पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों सुखदेव सिंह ढींडसा (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल) और शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है. बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल ही में सम्पन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है. इस कारण उसके सारे उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने की संभावना जताई जा रही थी.

अभी राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के 3 सांसद हैं. पंजाब से पांच सदस्यों की जीत के बाद सदन में पार्टी सदस्यों की संख्या आठ हो जाएगी. इसके अलावा इस वर्ष जुलाई में भी पंजाब से राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. इन दोनों सीटों पर भी आम आदमी पार्टी जीत तय मानी जा रही है. इस तरह से जुलाई के बाद राज्यसभा में आप के सदस्यों की संख्या दस हो सकती है.

पढ़ें : उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, ड्राफ्ट बनाने के लिए जल्द बनेगी कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.