ETV Bharat / bharat

Bihar Police: 34 की उम्र में फॉर्म भरा, 49 साल में बनी 'पुलिस'.. पोते को गोद में लेकर ज्वाइन करने पहुंची - Bihar Police

Vaishali News बिहार के वैशाली में 49 वर्षीय महिला का होमगार्ड जवान के लिए चयन हुआ है. 2009 में जब उसने इस नौकरी के लिए अप्लाई किया था, तब वह मां थी लेकिन अब वो दादी बन चुकी है. एक तरफ जहां उसके जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

49 वर्षीय महिला का होमगार्ड जवान के लिए चयन
49 वर्षीय महिला का होमगार्ड जवान के लिए चयन
author img

By

Published : May 8, 2023, 2:14 PM IST

Updated : May 8, 2023, 4:48 PM IST

49 वर्षीय महिला का होमगार्ड जवान के लिए चयन

वैशाली: बिहार की राजनीति में सरकारी नौकरी को लेकर पक्ष-विपक्ष दोनों के बयान आते रहते हैं. सत्ता पक्ष के लोग नौकरी देने का दावा करते हैं तो विपक्ष में बैठे नेता इसे ढकोसला बताते हैं. वहीं इन सब के बीच एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जब पुलिस विभाग ने दादी बन चुकी एक महिला को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया है. होमगार्ड के लिए 49 वर्षीय महिला को जब नियुक्ति पत्र दिया गया तो उनका बेटा, बहू और पोता भी इसे साक्षी बनें. मामला वैशाली के हाजीपुर का है, जहां पुलिस लाइन में 49 वर्षीय रेणु देवी की होमगार्ड में बहाली हुई है.

पढ़ें-Vaishali News: वैशाली में 12 महिला सहित 240 होमगार्ड जवानों को मिला नियुक्ति पत्र

34 की उम्र में फॉर्म भरा.. 49 की उम्र में नौकरी : रेणु देवी की शादी करीब 25 साल पहले 1990 में हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे हुए. रेणु देवी ने 2009 में जब होमगार्ड जवान की वैकेंसी निकली तो अप्लाई कर दिया. उस समय उनकी उम्र 34 साल थी. 14 साल बाद बिहार होमगार्ड पद पर रेणु देवी की नियुक्ति हुई. रेणु कहती है कि आज बहुत खुश है. अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. रेणु देवी पोते को गोद में लेकर ज्वाइन करने पहुंची थी.

''2009 में फॉर्म निकला था. बहुत दिन इंतजार किया. उम्मीद भी छोड़ दी थी. आज हम बहुत खुश है. मेरा पोता भी है जो मेरे गोद में खेलता है, मैनें अपने बेटा की 2 साल पहले शादी की है. डबल खुशी है सब कोई साथ में है बहुत खुश हैं. देश की सेवा के लिए ज्वाइन तो किया है आगे देखा जाएगा. अगर समय रहते यह नौकरी मिलती तो और ज्यादा खुशी होती. अब मुश्किल से 10-12 साल ही नौकरी कर पाऊंगी.'' - रेणु देवी

बिहार होमगार्ड पद पर रेणु देवी की नियुक्ति : इन 15 सालों में रेणु देवी ने अपने तीनों बेटों की शादियां कर ली थी. पहले रेणु देवी ने एग्जाम में पास किया फिर ट्रेनिंग अच्छे से पूरी की. पुलिस की वर्दी पहनने का सपना आखिरकार पूरा हो गया. रेणु देवी हाजीपुर के बाग दुल्हन मोहल्ले की रहने वाली हैं. नियुक्ति से परिवार में बहुत खुशी है. बहू और बेटे कहते हैं कि मम्मी ने बहुत इंतजार किया, उन्होंने तो उम्मीद छोड़ दी थी. इतनी उम्र में भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

क्या बोले होमगार्ड के डीएसपी?: इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि रेणु देवी के जज्बे को पहले सलाम किया जाए अथवा बिहार सरकार की लेटलतीफी के बारे में चर्चा की जाए. उधर होमगार्ड के डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि रोस्टर में लेट होने के कारण बहाली में देरी हुई है. बता दें कि 240 होमगार्ड जवानों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, जिनमें 9 अनुकंपा पर बहाल बताए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

"होम गार्ड की वैकेंसी निकलने के बाद जिला से तमाम प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी कर भेजा गया था. रोस्टर में लेट होने के कारण बहाली में लेट हुई है"- अशोक कुमार, डीएसपी होमगार्ड, हाजीपुर

49 वर्षीय महिला का होमगार्ड जवान के लिए चयन

वैशाली: बिहार की राजनीति में सरकारी नौकरी को लेकर पक्ष-विपक्ष दोनों के बयान आते रहते हैं. सत्ता पक्ष के लोग नौकरी देने का दावा करते हैं तो विपक्ष में बैठे नेता इसे ढकोसला बताते हैं. वहीं इन सब के बीच एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जब पुलिस विभाग ने दादी बन चुकी एक महिला को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया है. होमगार्ड के लिए 49 वर्षीय महिला को जब नियुक्ति पत्र दिया गया तो उनका बेटा, बहू और पोता भी इसे साक्षी बनें. मामला वैशाली के हाजीपुर का है, जहां पुलिस लाइन में 49 वर्षीय रेणु देवी की होमगार्ड में बहाली हुई है.

पढ़ें-Vaishali News: वैशाली में 12 महिला सहित 240 होमगार्ड जवानों को मिला नियुक्ति पत्र

34 की उम्र में फॉर्म भरा.. 49 की उम्र में नौकरी : रेणु देवी की शादी करीब 25 साल पहले 1990 में हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे हुए. रेणु देवी ने 2009 में जब होमगार्ड जवान की वैकेंसी निकली तो अप्लाई कर दिया. उस समय उनकी उम्र 34 साल थी. 14 साल बाद बिहार होमगार्ड पद पर रेणु देवी की नियुक्ति हुई. रेणु कहती है कि आज बहुत खुश है. अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. रेणु देवी पोते को गोद में लेकर ज्वाइन करने पहुंची थी.

''2009 में फॉर्म निकला था. बहुत दिन इंतजार किया. उम्मीद भी छोड़ दी थी. आज हम बहुत खुश है. मेरा पोता भी है जो मेरे गोद में खेलता है, मैनें अपने बेटा की 2 साल पहले शादी की है. डबल खुशी है सब कोई साथ में है बहुत खुश हैं. देश की सेवा के लिए ज्वाइन तो किया है आगे देखा जाएगा. अगर समय रहते यह नौकरी मिलती तो और ज्यादा खुशी होती. अब मुश्किल से 10-12 साल ही नौकरी कर पाऊंगी.'' - रेणु देवी

बिहार होमगार्ड पद पर रेणु देवी की नियुक्ति : इन 15 सालों में रेणु देवी ने अपने तीनों बेटों की शादियां कर ली थी. पहले रेणु देवी ने एग्जाम में पास किया फिर ट्रेनिंग अच्छे से पूरी की. पुलिस की वर्दी पहनने का सपना आखिरकार पूरा हो गया. रेणु देवी हाजीपुर के बाग दुल्हन मोहल्ले की रहने वाली हैं. नियुक्ति से परिवार में बहुत खुशी है. बहू और बेटे कहते हैं कि मम्मी ने बहुत इंतजार किया, उन्होंने तो उम्मीद छोड़ दी थी. इतनी उम्र में भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

क्या बोले होमगार्ड के डीएसपी?: इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि रेणु देवी के जज्बे को पहले सलाम किया जाए अथवा बिहार सरकार की लेटलतीफी के बारे में चर्चा की जाए. उधर होमगार्ड के डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि रोस्टर में लेट होने के कारण बहाली में देरी हुई है. बता दें कि 240 होमगार्ड जवानों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, जिनमें 9 अनुकंपा पर बहाल बताए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

"होम गार्ड की वैकेंसी निकलने के बाद जिला से तमाम प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी कर भेजा गया था. रोस्टर में लेट होने के कारण बहाली में लेट हुई है"- अशोक कुमार, डीएसपी होमगार्ड, हाजीपुर

Last Updated : May 8, 2023, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.