दिसपुर : असम में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए कुल 456 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
कुल 126 में से 47 विधानसभा क्षेत्र में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा.
नामांकन की जांच बुधवार (आज) को होगी और गुरुवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी.
दूसरे और तीसरे चरण के मतदान क्रमशः 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को होंगे.
पढ़ें :- असम में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
बता दें कि असम में तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. एक अप्रैल को दूसरे चरण और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा. दो मई को चुनाव के नतीजे आएंगे.
वहीं 2016 में असम की 126 विधानसभा चुनाव सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी थी. 2016 में भगवा पार्टी ने कुल 60 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि उसकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस केवल 26 सीटें ही जीत सकी थी.