जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में 422 नए पॉजिटिव मरीज भी सामने आए हैं, जबकि रविवार को लगातार तीसरे दिन तीन लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2340 पहुंच गई है. अप्रैल के पहले सप्ताह से तुलना करें तो कोरोना दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है.
केवल अप्रैल महीने में अब तक 22 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार रविवार को बीकानेर, नागौर और पाली में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई. जबकि नए पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 422 रहा. इनमें सबसे ज्यादा 104 पॉजिटिव मरीज जयपुर में सामने आए है.
यहां इतने मामले : अजमेर में 2, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 6, बारां में 2, भरतपुर में 52, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 29, बूंदी में 4, चित्तौड़गढ़ में 10, चूरू में 4, दौसा में 4, धौलपुर में 1, जैसलमेर में 4, झालावाड़ में 13, जोधपुर में 65, कोटा में 2, नागौर में 46, प्रतापगढ़ में 2, सवाई माधोपुर में 7, सीकर में 25, सिरोही में 3, टोंक में 1 और उदयपुर में 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले.
दोगुनी रफ्तार से फैल रहा संक्रमण : 6 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 100 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद कोरोना संक्रमण दोगुनी रफ्तार से फैला और महज 10 दिन में ये आंकड़ा अब 400 के पार जा पहुंचा है. हालांकि प्रदेश के बाड़मेर, जालोर और करौली जिले अभी कोरोना की जद से बाहर हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस जयपुर में 686 हैं. इसके बाद अजमेर में 129, बीकानेर में 133, झालावाड़ में 123, जोधपुर में 195 और उदयपुर में 189 एक्टिव केस हैं.