ETV Bharat / bharat

हापुड़ में शादी से 4 दिन पहले सिरफिरे युवक ने युवती को गोली से उड़ाया, खुद भी दे दी जान - युवती की हत्या के बाद युवक ने भी दी जान

हापुड़ में शादी से पहले युवक ने युवती की हत्या कर दी. इसके बाद खुद की भी जान ले ली. घटना के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हापुड़ में युवक ने युवती की हत्या कर दी.
हापुड़ में युवक ने युवती की हत्या कर दी.
author img

By

Published : May 16, 2023, 6:10 PM IST

हापुड़ में युवक ने युवती की हत्या कर दी.

हापुड़ : जिले के थाना देहात इलाके के मोहल्ला तगासराय में मंगलवार की दोपहर एक युवक ने गोली मारकर युवती की हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने अपने रिश्तेदार के घर पहुंचकर खुद की भी जान ले ली. युवती की चार दिन बाद ही 21 मई को शादी होनी थी. परिवार के लोग इसकी तैयारियों में जुटे थे. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि 21 तारीख को देहात इलाके के मोहल्ला तगासराय निवासी नीलू की शादी होनी थी. घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था. इस दौरान एक युवक सोनू प्रजापति युवती के घर में घुस गया. मंगलवार की दोपहर परिजनों ने नीलू के कमरे से धमाके की आवाज सुनी. इस पर वह दौड़कर उसके कमरे की ओर पहुंचे. कमरे में नीलू का खून से लथपथ शव पड़ा था. परिजनों के अनुसार उन्होंने सोनू प्रजापति को भागते हुए भी देखा. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस परिवार से जानकारी जुटा ही रही थी कि तभी पता चला कि सोनू प्रजापति ने पास में ही अपने रिश्तेदार के मकान में पहली मंजिल पर खुद की भी जान ले ली है.

बता दें कि तगासरा निवासी 24 साल की नीतू प्रजापति एमए तक पढ़ी थी. उसके दो भाई हैं. इनमें एक उससे बड़ा है, जबकि दूसरा छोटा है. पिलखुवा में नीतू का रिश्ता तय हुआ था. जबकि 25 साल का सोनू प्रजापति युवती के घर से चार किमी की दूरी पर दस्तोई में रहता था. बताया जाता है कि सोनू मदर डेयरी में काम करता था.

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी. वहीं आरोपी युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते समय स्थानीय लोगों से पुलिस की हल्की नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने किसी तरह स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

यह भी पढ़ें : मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को आजीवन कारावास की सजा

हापुड़ में युवक ने युवती की हत्या कर दी.

हापुड़ : जिले के थाना देहात इलाके के मोहल्ला तगासराय में मंगलवार की दोपहर एक युवक ने गोली मारकर युवती की हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने अपने रिश्तेदार के घर पहुंचकर खुद की भी जान ले ली. युवती की चार दिन बाद ही 21 मई को शादी होनी थी. परिवार के लोग इसकी तैयारियों में जुटे थे. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि 21 तारीख को देहात इलाके के मोहल्ला तगासराय निवासी नीलू की शादी होनी थी. घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था. इस दौरान एक युवक सोनू प्रजापति युवती के घर में घुस गया. मंगलवार की दोपहर परिजनों ने नीलू के कमरे से धमाके की आवाज सुनी. इस पर वह दौड़कर उसके कमरे की ओर पहुंचे. कमरे में नीलू का खून से लथपथ शव पड़ा था. परिजनों के अनुसार उन्होंने सोनू प्रजापति को भागते हुए भी देखा. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस परिवार से जानकारी जुटा ही रही थी कि तभी पता चला कि सोनू प्रजापति ने पास में ही अपने रिश्तेदार के मकान में पहली मंजिल पर खुद की भी जान ले ली है.

बता दें कि तगासरा निवासी 24 साल की नीतू प्रजापति एमए तक पढ़ी थी. उसके दो भाई हैं. इनमें एक उससे बड़ा है, जबकि दूसरा छोटा है. पिलखुवा में नीतू का रिश्ता तय हुआ था. जबकि 25 साल का सोनू प्रजापति युवती के घर से चार किमी की दूरी पर दस्तोई में रहता था. बताया जाता है कि सोनू मदर डेयरी में काम करता था.

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी. वहीं आरोपी युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते समय स्थानीय लोगों से पुलिस की हल्की नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने किसी तरह स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

यह भी पढ़ें : मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को आजीवन कारावास की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.