देहरादून (उत्तराखंड): देहरादून स्थित आईएमए में पासिंग आउट परेड शुरू हो गई. इस बार की आईएमए पासिंग आउट परेड में 343 भारतीय जीसी हिस्सा लिया. इनके साथ ही 12 मित्र देशों के 29 जैंटलमैन कैडेट भी शामिल हैं. यानी इस बार 372 जीसी पास आउट होंगे. इस बार 343 जेंटलमैन कैडेट्स में से 68 जीसी उत्तर प्रदेश से हैं. दूसरे नंबर पर उत्तराखंड है. इस बार उत्तराखंड के 42 जीसी पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनेंगे.
बता दें पूर्व में ही देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी में ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. पासिंग आउट परेड के बाद देश की सेना को कुल 343 सैन्य अफसर मिल जाएंगे. इतना ही नहीं इस दौरान मित्र देशों के 29 जैंटलमैन कैडेट भी पासिंग आउट परेड में शामिल हैं.
पढ़ें- 90 सालों में IMA ने दिये 63 हजार से अधिक युवा जांबाज, गौरवशाली रहा है इतिहास
यूपी के सबसे ज्यादा जेंटलमैन कैडेट्स होंगे पास आउट: वैसे तो हर बार भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स में उत्तराखंड के युवाओं की संख्या बाकी राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा रहती है लेकिन इस बार देश में संख्या के लिहाज से उत्तराखंड दूसरा सबसे ज्यादा सैन्य अफसर देने वाला राज्य होगा. भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में शामिल होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स की संख्या पर गौर करें तो कुल 343 जेंटलमैन कैडेट्स में से 68 जीसी उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उत्तराखंड है.
![Dehradun IMA passing out parade](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-12-2023/20218822_a.jpg)
पढ़ें- पाकिस्तान की जश्न-ए-आजादी में कड़वाहट भरता ये सबूत, जानें पूरा इतिहास
उत्तराखंड के 42 जीसी भी होंगे पास आउट: उत्तराखंड के 42 जीसी आउट परेड में हिस्सा में लेंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान का नाम शामिल है, जहां के कुल 34 जीसी POP में शामिल होंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र के 28, बिहार के 27, हरियाणा के 22 और पंजाब के 20 जीसी भी पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनेंगे. इसी तरह कर्नाटक के 11, हिमाचल प्रदेश के 14, जम्मू कश्मीर के 10, पश्चिम बंगाल और केरल के 9- 9, दिल्ली के 8, मध्य प्रदेश के साथ झारखंड, उड़ीसा के 5-5, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और नेपाली मूल के भारतीय 4-4, नई दिल्ली और गुजरात के 2-2, जबकि तेलंगाना, मेघालय, मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश के 1-1 जीसी भी इसमें शामिल होंगे.
![Dehradun IMA passing out parade](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-12-2023/20218822_b.jpg)
पढ़ें- Indian Military Academy: 90 साल का सफर, 63 हजार 768 युवा सैन्य अफसर, जानिए पूरा इतिहास
12 मित्र देशों के 29 जेंटलमैन कैडेट्स होंगे पास आउट: भारतीय सैन्य अकादमी में होने वाली पासिंग आउट परेड के दौरान मित्र देशों के जेंटलमैन कैडेट्स भी आकर्षण का केंद्र होते हैं. इस बार 12 मित्र देशों के कुल 29 जेंटलमैन कैडेट्स पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेंगे. इसमें भूटान के 9, मालदीव्स और श्रीलंका के 4-4, मॉरीशस के 3, नेपाल के दो, बांग्लादेश, ताजिकिस्तान, म्यांमार, सूडान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान से 1-1 जीसी पास आउट होंगे.