नई दिल्ली : सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले तीन साल के दौरान और इस साल जून 2021 तक पोक्सो ई-बॉक्स के जरिये करीब 356 शिकायतें मिली हैं.
बालकों का यौन अपराधों से संरक्षण (पोक्सो) ई-बॉक्स एक ऑनलाइन शिकायत बॉक्स है जिसमें बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार की शिकायत की जा सकती है. यह पहल राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग (एनसीपीसीआर) की है जिससे बच्चों को ऐसे अपराधों की शिकायत सीधे आयोग से करने में मदद मिलती है.
राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि एनसीपीसीआर से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन साल के दौरान और इस साल जून 2021 तक पोक्सो ई-बॉक्स के जरिये करीब 356 शिकायतें मिली हैं.
पढ़ें :- ट्विटर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, बच्चों के लिए बताया असुरक्षित
उन्होंने बताया कि इनमें से 123 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में ऐसी 92 शिकायतें मिलीं जबकि 2019-20 में 113 शिकायतें मिलीं. वर्ष 2020-21 में ऐसी 124 तथा 2021-22 में जून 202 तक 24 शिकायतें मिली हैं.
(पीटीआई-भाषा)