ETV Bharat / bharat

अवैध तरीके से रह रहे 30 विदेशी नागरिक गिरफ्तार - 30 foreign nationals arrested

दिल्ली में अवैध तौर पर रह रहे 30 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.

30 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
30 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 6:34 PM IST

नई दिल्ली : पुलिस ने जुलाई में शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत दिल्ली में अवैध तौर पर रह रहे 30 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया और यात्रा दस्तावेज की पड़ताल किए बिना आवास देने के लिए चार मकान मालिकों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार के चंद्र विहार इलाके में बुधवार को चलाए गए इस तरह के अभियान में नाइजीरिया के 10 और आइवरी कोस्ट के एक नागरिक सहित 11 विदेशी नागरिक भारत में बिना वैध पासपोर्ट या वीजा के रहते पाए गए.

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया, 'विदेशी कानून की संबंधित धारा के तहत बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए लोगों से ठगी करने वाला इनामी जालसाज गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि वैध यात्रा दस्तावेजों की जांच किए बिना आवास उपलब्ध कराने के लिए मकान मालिकों के खिलाफ चार प्राथमिकियां भी दर्ज की गई हैं. सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अवैध रूप से रहने वाले पांच विदेशी नागरिकों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि 24 जुलाई को पुलिस ने ऐसे 14 लोगों को गिरफ्तार किया था.

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : पुलिस ने जुलाई में शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत दिल्ली में अवैध तौर पर रह रहे 30 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया और यात्रा दस्तावेज की पड़ताल किए बिना आवास देने के लिए चार मकान मालिकों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार के चंद्र विहार इलाके में बुधवार को चलाए गए इस तरह के अभियान में नाइजीरिया के 10 और आइवरी कोस्ट के एक नागरिक सहित 11 विदेशी नागरिक भारत में बिना वैध पासपोर्ट या वीजा के रहते पाए गए.

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया, 'विदेशी कानून की संबंधित धारा के तहत बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए लोगों से ठगी करने वाला इनामी जालसाज गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि वैध यात्रा दस्तावेजों की जांच किए बिना आवास उपलब्ध कराने के लिए मकान मालिकों के खिलाफ चार प्राथमिकियां भी दर्ज की गई हैं. सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अवैध रूप से रहने वाले पांच विदेशी नागरिकों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि 24 जुलाई को पुलिस ने ऐसे 14 लोगों को गिरफ्तार किया था.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.