ETV Bharat / bharat

मुठभेड़ के बाद भागकर भारत आए म्यांमार के 29 सैनिकों को वापस भेजा गया - भारत म्यांमार संबंध खबर

म्यांमार के 29 सैनिकों को रविवार को उनके देश वापस भेज दिया गया. ये 29 सैनिक 16 नवंबर को भागकर मिजोरम आए थे. अब तक कुल 74 सैन्यकर्मियों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है. 29 Myanmar soldiers sent back, Myanmar soldiers.

MYANMAR SOLDIERS
29 सैनिकों को वापस भेजा गया
author img

By PTI

Published : Nov 19, 2023, 9:37 PM IST

आइजोल: मिलिशिया समूह 'पीपुल्स डिफेंस फोर्स' (पीडीएफ) के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद भागकर मिजोरम आए म्यांमार के 29 सैनिकों को रविवार को उनके देश वापस भेज दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इसी के साथ मिलिशिया समूह द्वारा हालिया मुठभेड़ में सैन्य बलों के शिविरों पर कब्जे के बाद भारत आए म्यांमार के अब तक कुल 74 सैन्यकर्मियों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है.

ये 29 सैनिक 16 नवंबर को भागकर उस समय मिजोरम आए थे, जब अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ किलोमीटर दूर म्यांमार के चिन राज्य के तुइबुअल में उनके शिविर पर पीडीएफ से संबद्ध एक स्थानीय मिलिशिया समूह 'चिन नेशनल डिफेंस फोर्स' (सीएनडीएफ) ने कब्जा कर लिया था.

अधिकारी ने कहा, 'रक्षा प्राधिकारी इन सैनिकों को हवाई मार्ग से मणिपुर के मोरेह ले गए. मोरेह से वे निकटतम म्यांमार शहर तामू ले जाए गए.' उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण यह प्रक्रिया बाधित हुई थी.

अधिकारी ने कहा कि ये सैनिक भारत और म्यांमार के बीच प्राकृतिक सीमा त्याओ नदी के पास मिजोरम के चम्फाई जिले के सैखुम्फाई में पैदल आए और अपने देश वापस भेजे जाने से पहले वे असम राइफल्स की अभिरक्षा में थे.

इससे पहले पीडीएफ द्वारा शिविरों पर कब्जा किए जाने के बाद भारत आए म्यांमार के 45 सैनिकों को उनके देश भेजा गया था. अधिकारियों ने बताया कि भारत-म्यांमार सीमा पर फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और 15 नवंबर के बाद से किसी झड़प की कोई खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें

म्यांमार संकट के बीच असम राइफल्स ने सीमा पर बढ़ाई चौकसी: अधिकारी

आइजोल: मिलिशिया समूह 'पीपुल्स डिफेंस फोर्स' (पीडीएफ) के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद भागकर मिजोरम आए म्यांमार के 29 सैनिकों को रविवार को उनके देश वापस भेज दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इसी के साथ मिलिशिया समूह द्वारा हालिया मुठभेड़ में सैन्य बलों के शिविरों पर कब्जे के बाद भारत आए म्यांमार के अब तक कुल 74 सैन्यकर्मियों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है.

ये 29 सैनिक 16 नवंबर को भागकर उस समय मिजोरम आए थे, जब अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ किलोमीटर दूर म्यांमार के चिन राज्य के तुइबुअल में उनके शिविर पर पीडीएफ से संबद्ध एक स्थानीय मिलिशिया समूह 'चिन नेशनल डिफेंस फोर्स' (सीएनडीएफ) ने कब्जा कर लिया था.

अधिकारी ने कहा, 'रक्षा प्राधिकारी इन सैनिकों को हवाई मार्ग से मणिपुर के मोरेह ले गए. मोरेह से वे निकटतम म्यांमार शहर तामू ले जाए गए.' उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण यह प्रक्रिया बाधित हुई थी.

अधिकारी ने कहा कि ये सैनिक भारत और म्यांमार के बीच प्राकृतिक सीमा त्याओ नदी के पास मिजोरम के चम्फाई जिले के सैखुम्फाई में पैदल आए और अपने देश वापस भेजे जाने से पहले वे असम राइफल्स की अभिरक्षा में थे.

इससे पहले पीडीएफ द्वारा शिविरों पर कब्जा किए जाने के बाद भारत आए म्यांमार के 45 सैनिकों को उनके देश भेजा गया था. अधिकारियों ने बताया कि भारत-म्यांमार सीमा पर फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और 15 नवंबर के बाद से किसी झड़प की कोई खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें

म्यांमार संकट के बीच असम राइफल्स ने सीमा पर बढ़ाई चौकसी: अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.