डूंगरपुर: देश में कोरोना के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. कमोबेश यही हाल राजस्थान का भी है. यहां के डूगंरपुर में भी स्थिति बहुत खराब है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में डूंगरपुर में 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा सागवाड़ा उपजिला कारागृह में 15 बंदी और 5 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं. वहीं, अभी तक जिले में रिकॉर्ड 647 नए संक्रमित के मामले सामने आए हैं.
बता दें, डूंगरपुर जिले में शनिवार देर शाम को मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया है. सागवाड़ा उप जिला कारागृह के 76 बंदी और 15 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. जेल में बंदियों और कार्मिकों के पॉजिटिव आने की खबर के बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है. सुरक्षा बरतते हुए कोरोना संक्रमित बंदियों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है, हालांकि किसी भी बंदी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच करते हुए दवाइयां दे दी हैं.
यह भी पढ़ें. COVID-19 : बढ़ते मरीज और कम पड़ते इंतजाम, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
जेल में करवाया जा रहा सैनिटाइजेशन
वहीं, दूसरी ओर जेल में कोरोना विस्फोट के बाद जेल प्रशासन ने पूरी जेल में सैनिटाइजेशन करवा दिया है. जेल स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद उनके स्थान पर डूंगरपुर जिला कारागृह और अन्य जगहों से कार्मिकों को सुरक्षा प्रबंध के लिए सागवाड़ा जेल में लगाया गया है. जेल प्रशासन का कहना है कि अब जेल में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच करवाई जाएगी और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे है. बता दे कि पिछले दिनों डूंगरपुर जिला कारागृह में भी 32 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
22 लोगों की कोरोना से मौत
वहीं, डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण व उसके लक्षणों से 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से हो रही है, जिनकी रिपोर्ट या तो आनी बाकी है.