ETV Bharat / bharat

कब्रगाह में तब्दील हुई बाहिदपुर में बनी गोशाला, भूख की वजह से 4 दिनों में 20 गायों की हुई मौत - twenty cows died

यूपी के एटा में रिजोर क्षेत्र के बाहिदपुर गोशाला में 4 दिन में 20 गोवंशों की मौत हो गई. इससे प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

Etv Bharat
बाहिदपुर गोशाला
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 4:27 PM IST

एटा: जिले में गोशालाओं की दर्द भरी कहानी किसी कब्रगाह से कम नहीं है. ताजा मामला जिले के रिजोर क्षेत्र के बाहिदपुर बीबी गौशाला का है, जहां 4 दिन में 20 गोवंशों की मौत से सिद्ध होता है कि प्रशासन किस तरह लचर नजर आ रहा है. प्रदेश सरकार गोरक्षा के लिए लगातार फंड जिला प्रशासन को दे रही है. गौशालाएं बनवा रही हैं. वहीं, सिस्टम सरकार के मंसूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा है.


जब मीडिया ने गो सेवा में लगे गो सेवक से बात की तो उसकी भी दर्द भरी कहानी कुछ अलग ही थी. बाहिदपुर गोशाला पर तैनात रामकिशोर ने बताया कि हमारे यहां 230 गायें थीं, जिसमें से 4 दिन में 20 गायों की मौत हो चुकी है.

बाहिदपुर गोशाला पर तैनात रामकिशोर

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी के काफिले में चल रही बीजेपी नेताओं की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं

इसे भी पढ़ें: बांदा: जहरीला चारा खाने से हुई थी 15 पशुओं की मौत

रामकिशोर ने बताया कि गायों को चारा नहीं मिल पा रहा है. भूख की वजह से गायों की मौत हो रही है. गोदाम खाली हो चुका है. भूसा नहीं है. ट्रैक्टर से भूसा जो कभी-कभी आता है उससे कुछ होता नहीं है, हमें भी तीन तीन महीने हो जाते हैं, पगार नहीं मिलती है, कहां से देखभाल करें.

इसे भी पढ़ेंः बदायूं: डीएम ने लोगों से की गोशालाओं के लिए भूसा दान करने की अपील

इसे भी पढ़ेंः कौशांबी में मरे गोवंशों को घसीटने का वीडियो आया सामने, मचा बवाल


वहीं, जब इस मामले में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल से बात करने की कोशिश की गई तो फोन उनके स्टेनो ने उठाया और कहा कि इस मामले में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से बात कर लीजिए, साहब अभी बिजी हैं.

इसे भी पढ़ेंः कौशांबी में गोवंशों का चारा डकार गए जिम्मेदार, भूख-प्यास से पांच गायों की मौत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

एटा: जिले में गोशालाओं की दर्द भरी कहानी किसी कब्रगाह से कम नहीं है. ताजा मामला जिले के रिजोर क्षेत्र के बाहिदपुर बीबी गौशाला का है, जहां 4 दिन में 20 गोवंशों की मौत से सिद्ध होता है कि प्रशासन किस तरह लचर नजर आ रहा है. प्रदेश सरकार गोरक्षा के लिए लगातार फंड जिला प्रशासन को दे रही है. गौशालाएं बनवा रही हैं. वहीं, सिस्टम सरकार के मंसूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा है.


जब मीडिया ने गो सेवा में लगे गो सेवक से बात की तो उसकी भी दर्द भरी कहानी कुछ अलग ही थी. बाहिदपुर गोशाला पर तैनात रामकिशोर ने बताया कि हमारे यहां 230 गायें थीं, जिसमें से 4 दिन में 20 गायों की मौत हो चुकी है.

बाहिदपुर गोशाला पर तैनात रामकिशोर

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी के काफिले में चल रही बीजेपी नेताओं की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं

इसे भी पढ़ें: बांदा: जहरीला चारा खाने से हुई थी 15 पशुओं की मौत

रामकिशोर ने बताया कि गायों को चारा नहीं मिल पा रहा है. भूख की वजह से गायों की मौत हो रही है. गोदाम खाली हो चुका है. भूसा नहीं है. ट्रैक्टर से भूसा जो कभी-कभी आता है उससे कुछ होता नहीं है, हमें भी तीन तीन महीने हो जाते हैं, पगार नहीं मिलती है, कहां से देखभाल करें.

इसे भी पढ़ेंः बदायूं: डीएम ने लोगों से की गोशालाओं के लिए भूसा दान करने की अपील

इसे भी पढ़ेंः कौशांबी में मरे गोवंशों को घसीटने का वीडियो आया सामने, मचा बवाल


वहीं, जब इस मामले में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल से बात करने की कोशिश की गई तो फोन उनके स्टेनो ने उठाया और कहा कि इस मामले में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से बात कर लीजिए, साहब अभी बिजी हैं.

इसे भी पढ़ेंः कौशांबी में गोवंशों का चारा डकार गए जिम्मेदार, भूख-प्यास से पांच गायों की मौत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.