भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना इलाके में सोमवार को बाइक से जा रहे दो भाई एक विद्युत पोल से टकरा गए, जिससे बाइक ने आग पकड़ ली. आग की चपेट में आने से दोनों भाई की जलकर मौत हो गई. आग इतनी भीषण थी कि बाइक भी पूरी तरह जल गई. सूचना मिलते ही करेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को करेड़ा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि करेड़ा थाना क्षेत्र के भोजा पायरा गांव के पास दो बाइक सवार के विद्युत पोल से टकराने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो दोनों बाइक सवार की जलकर मौत हो चुकी थी. बाइक भी पूरी तरह जल चुकी थी. मृतकों की पहचान करेड़ा क्षेत्र के चिलेश्वर गांव निवासी माधु कुमावत और बरसनी के गुड्डा गांव निवासी जालू कुमावत के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में ममेरे भाई लगते हैं.
पढ़ें. Sisters Burnt Alive : छप्पर में आग लगने से दो बहनों की जलकर मौत, घर में मचा कोहराम
उन्होंने बताया कि सोमवार को दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. भोजा पायरा गांव के पास ये हादसा हो गया. पुलिस ने शवों को सामुदायिक अस्पताल करेड़ा की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार हादसे की वस्तुस्थिति अभी सामने नहीं आई है. दोनों भाइयों की मौत हाई टेंशन लाइन में करंट लगने से या बाइक की पेट्रोल की टंकी फूटने के कारण आग लगने से हुई है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.