ETV Bharat / bharat

Gurugram Crime News: सिरफिरे युवक ने अपनी एक्स मंगेतर को चाकू से गोदा, मौके पर युवती की मौत - युवती की चाकू गोदकर हत्या

साइबर सिटी गुरुग्राम में आरोपी ने युवती की चाकू गोदकर हत्या (Girl murder case in Gurugram) कर दी. सोमवार को मुल्लाहेड़ा गांव गुरुग्राम में हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

Girl murder case in Gurugram
गुरुग्राम में युवक ने अपनी एक्स मंगेतर को चाकू से गोदा.
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 10:12 PM IST

गुरुग्राम में युवक ने अपनी एक्स मंगेतर को चाकू से गोदा.

गुरुग्राम: हरियाणा में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. आए दिन आपराधिक घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है. अपराधियों के बुलंद हौसले को देखकर लगता है कि उनको खाकी का जरा सा भी खौफ नहीं है. दिल दहला देने वाला ताजा समाचार साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आया है. जहां सोमवार को एक बदमाश ने 19 साल की युवती को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी युवक ने युवती पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें: Murder in Gurugram: दो साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, शराब पिलाकर उसके दोस्तों ने ही उतारा मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में सरफिरे युवक ने 19 वर्षीय युवती को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह उससे शादी करने को तैयार नहीं थी. दरअसल, मुल्लाहेड़ा गांव गुरुग्राम में सोमवार को 23 साल के युवक ने 19 वर्षीय युवती पर चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी इतना बेखौफ था कि उसने इस वारदात को युवती की मां के सामने ही अंजाम दे डाला. हालांकि वारदात के बाद मृतक युवती की मां ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को इसकी सूचना दी.

  • चाकू से वार करके 19 वर्षीय युवती की हत्या करने वाला आरोपी रामकुमार (उम्र 23 वर्ष) को #गुरुग्राम_पुलिस के पुलिस थाना पालम विहार की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए कुछ ही समय में किया गिरफ्तार।

    आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग चाकू भी बरामद।@police_haryana @DGPHaryana pic.twitter.com/wNvTXkufDv

    — Gurugram Police (@gurgaonpolice) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाली हत्या की इस वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया. ये वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. CCTV में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से 19 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ आ रही है. उसी दौरान सामने से आरोपी युवक जाता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके बाद युवती और उसकी मां थोड़ा सा रुक जाती हैं.

ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार, टोल प्लाजा के ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप

जैसे कि उन्हें एहसास हो गया हो कि आरोपी युवक किसी वारदात को अंजाम देने आया है. लेकिन, इससे पहले की दोनों मां-बेटी कुछ समझ पाती, आरोपी ने युवती पर जेब से चाकू निकालकर एक के बाद एक कई वार कर दिए. इस मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गई. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान 23 वर्षीय रामकुमार के रूप में की गई है. पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी युवक की सगाई युवती के साथ 4 महीने पहले हुई थी. लेकिन आरोपी युवक की गलत हरकतें और व्यवहार के चलते लड़की की मां ने यह रिश्ता तोड़ दिया. इस बात की रंजिश रखते हुए गुस्साए युवक ने युवती को ही मौत के घाट उतार दिया. -वरुण दहिया, ACP, क्राइम

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है. लेकिन, सवाल ये उठता है कि दिन दहाड़े इस तरह से युवती को सरेआम मौत के घाट उतारने जैसी वारदात कहीं न कहीं पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल जरूर खड़े करती है.

ये भी पढ़ें: अवैध संबंध के चलते की थी युवक की हत्या, पहले की पिटाई, फिर तीसरी मंजिल से फेंका, 3 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में युवक ने अपनी एक्स मंगेतर को चाकू से गोदा.

गुरुग्राम: हरियाणा में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. आए दिन आपराधिक घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है. अपराधियों के बुलंद हौसले को देखकर लगता है कि उनको खाकी का जरा सा भी खौफ नहीं है. दिल दहला देने वाला ताजा समाचार साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आया है. जहां सोमवार को एक बदमाश ने 19 साल की युवती को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी युवक ने युवती पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें: Murder in Gurugram: दो साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, शराब पिलाकर उसके दोस्तों ने ही उतारा मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में सरफिरे युवक ने 19 वर्षीय युवती को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह उससे शादी करने को तैयार नहीं थी. दरअसल, मुल्लाहेड़ा गांव गुरुग्राम में सोमवार को 23 साल के युवक ने 19 वर्षीय युवती पर चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी इतना बेखौफ था कि उसने इस वारदात को युवती की मां के सामने ही अंजाम दे डाला. हालांकि वारदात के बाद मृतक युवती की मां ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को इसकी सूचना दी.

  • चाकू से वार करके 19 वर्षीय युवती की हत्या करने वाला आरोपी रामकुमार (उम्र 23 वर्ष) को #गुरुग्राम_पुलिस के पुलिस थाना पालम विहार की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए कुछ ही समय में किया गिरफ्तार।

    आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग चाकू भी बरामद।@police_haryana @DGPHaryana pic.twitter.com/wNvTXkufDv

    — Gurugram Police (@gurgaonpolice) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाली हत्या की इस वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया. ये वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. CCTV में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से 19 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ आ रही है. उसी दौरान सामने से आरोपी युवक जाता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके बाद युवती और उसकी मां थोड़ा सा रुक जाती हैं.

ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार, टोल प्लाजा के ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप

जैसे कि उन्हें एहसास हो गया हो कि आरोपी युवक किसी वारदात को अंजाम देने आया है. लेकिन, इससे पहले की दोनों मां-बेटी कुछ समझ पाती, आरोपी ने युवती पर जेब से चाकू निकालकर एक के बाद एक कई वार कर दिए. इस मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गई. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान 23 वर्षीय रामकुमार के रूप में की गई है. पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी युवक की सगाई युवती के साथ 4 महीने पहले हुई थी. लेकिन आरोपी युवक की गलत हरकतें और व्यवहार के चलते लड़की की मां ने यह रिश्ता तोड़ दिया. इस बात की रंजिश रखते हुए गुस्साए युवक ने युवती को ही मौत के घाट उतार दिया. -वरुण दहिया, ACP, क्राइम

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है. लेकिन, सवाल ये उठता है कि दिन दहाड़े इस तरह से युवती को सरेआम मौत के घाट उतारने जैसी वारदात कहीं न कहीं पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल जरूर खड़े करती है.

ये भी पढ़ें: अवैध संबंध के चलते की थी युवक की हत्या, पहले की पिटाई, फिर तीसरी मंजिल से फेंका, 3 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 10, 2023, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.