नई दिल्ली : कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में कहर बरपा रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों का बुरा हाल है. कोविड मरीजों को न तो समय पर इलाज मिल पा रहा और न ही ऑक्सीजन. ऐसे में कई देश कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत की मदद के लिए आगे आए हैं.
थाईलैंड ने भी कोविड-19 से लड़ने में भारत की मदद की है. रॉयल थाई एयर फोर्स का विमान 15 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर शनिवार को दिल्ली पहुंचा.
बता दें कि इससे पहले अमेरिका, सिंगापुर समेत कई देश भारत की मदद कर चुके हैं.