चिकमगलूर: कर्नाटक के चिकमगलूर जिले में एक 13 फीट लंबे किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया. यहां के कोप्पा तालुका के बालागडी गांव के निवासी नागराज भट्ट के घर के पास एक किंग कोबरा सांप को जाल में फंसा हुआ देखा गया. इसके बाद नागराज ने सांप को रेस्क्यू करने के लिए हरिंद्र को बुलाया.
यह भी पढ़ें-तीन महीने तक समुद्री लहरों के बीच फंसा रहा बंदर, रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया
सूचना मिलते ही हरिंद्र वहां आए और किंग कोबरा को सुरक्षित बचा लिया. इसके बाद हरिंद्र ने वन विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में इस 13 फीट लंबे सांप को जंगल में छोड़ा दिया. उन्होंने बताया कि यह उनका 326वां सफल किंग कोबरा ऑपरेशन था.