मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,160 नये मामले सामने आये जबकि 11 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 50 हजार के पार चली गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं, मुंबई में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,12,028 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 1,41,553 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि राज्य में ओमीक्रोन के 68 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 578 हो गयी है.
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,748 मरीज ठीक हुये हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65,14,358 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र में 52,422 उपचाराधीन मामले हैं.
वहीं, मुंबई में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. स्कूल बंद होने के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. यह फैसला सिर्फ मुंबई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुंबई में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Covaxin व Covishield टीकों के संयोजन से अच्छे परिणाम मिलते हैं : AIG अध्ययन
वहीं, शिक्षा मंत्री (स्कूल ) वर्षा गायकवाड़ ने राज्य में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के टीकाकरण की योजना की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. गायकवाड़ ने ऑनलाइन बैठक में निर्देश दिए कि कोविड को लेकर दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें.
(पीटीआई-भाषा)