अमृतसर : पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस ने तीन लोगों के पास से 12 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को यह जानकारी दी. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तस्करों के पास से 84 करोड़ रुपये (लगभग) की हेरोइन जब्त की गई है.
-
FIR under NDPS Act is registered at PS Lopoke and Further investigation is on for forward & backward linkages@PunjabPoliceInd is committed to make our state drug-free as per the vision of CM @BhagwantMann (2/2)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">FIR under NDPS Act is registered at PS Lopoke and Further investigation is on for forward & backward linkages@PunjabPoliceInd is committed to make our state drug-free as per the vision of CM @BhagwantMann (2/2)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 10, 2023FIR under NDPS Act is registered at PS Lopoke and Further investigation is on for forward & backward linkages@PunjabPoliceInd is committed to make our state drug-free as per the vision of CM @BhagwantMann (2/2)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 10, 2023
उन्होंने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कुछ मादक पदार्थ तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए गिराई गई हेरोइन की खेप हासिल किए जाने की पुख्ता सूचना मिलने के बाद बेहरवाल गांव के पास विशेष जांच शुरू की. यादव ने कहा कि जांच के दौरान जब पुलिस टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया, तब कार सवार लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया.
राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा कि आरोपियों की कमर पर तीन पैकेटों में बंधी छह किलोग्राम हेरोइन (प्रत्येक में दो-दो किलोग्राम) तथा वाहन में रखी अन्य छह किलोग्राम हेरोइन को बरामद कर लिया गया.
डीजीपी गौरव यादव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई गुप्ता की सूचना के आधार पर की गई. अमृतसर ग्रामीण पुलिस विभाग के अधीन थाना लोपोके की पुलिस को हेरोइन तस्करों के बारे में सूचना मिली. इसके बाद कार्रवाई की गई और पुलिस 3 तस्करों को पकड़ने में सफल रही.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अमृतसर के घरिंडा के दाओके गांव निवासी भिंडर सिंह उर्फ भिंडा, अमृतसर के घरिंडा के राजातल गांव निवासी दिलबाग सिंह उर्फ मनु और अमृतसर के राजा सांसी के छीना शबाजपुर गांव निवासी मणिपाल सिंह उर्फ मणि के रूप में हुई.
वहीं, डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ लोपोके थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी. जिसमें आरोपियों के पाकिस्तानी संबंधों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी कि कब से इस तरह मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी और इसकी खेप कहां पहुंचाई जानी थी. पंजाब में बढ़ती नशे की लत में पड़ोसी देश पाकिस्तान की बड़ी साजिश है, जो बेहद चिंताजनक है.
अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि तीनों आरोपी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त हैं. पुलिस ने बताया कि हेरोइन जब्त करने के अलावा, जिस कार में आरोपी यात्रा कर रहे थे उसे भी जब्त कर लिया गया.
(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)