कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के केलांग लेह सड़क मार्ग में 15 घंटे चले रेक्स्यू अभियान के बाद पुलिस और BRO की टीम ने 110 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. बारालाचा दर्रे में 34 वाहन बर्फ में फंस गए थे और सूचना मिलते ही पुलिस और बीआरओ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था.
लाहौल स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीआरओ के मेजर रवि शंकर ने पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी को सूचना दी कि बारालाचा में कुछ गाड़ियां और लोग, जो कि लेह से मनाली की तरफ को आ रहे थे वो बर्फ में फंसे हुए हैं. वहीं, मेजर रवि शंकर अपनी फोर्स के साथ बारालाचा के लिए निकल पड़े. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने इंचार्ज पुलिस चौकी दारचा को निर्देश दिए कि वो अपनी टीम लेकर बारालाचा पहुंचे. दारचा चेक पोस्ट के इंचार्ज, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र, आरक्षी विनोद व आरक्षी तंजिन लगदेन, राजेन्द्र, शमशेर अपनी रेस्क्यू गाड़ी लेकर बारालाचा की तरफ निकल पड़े.
मुख्य आरक्षी जितेन्द्र के नेतृत्व में अन्य पुलिस कर्मी व BRO के जवानों द्वारा बचाव अभियान को चलाया गया. जो उपरोक्त चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान करीब 15 घंटे तक चला, क्योंकि प्रतिकूल मौसम की स्थिति और खतरनाक इलाके में महत्वपूर्ण चुनौतियां थीं. इस ऑपरेशन के दौरान कुल 34 वाहनों और 110 व्यक्तियों को सफलतापूर्वक बचाया गया है. इस दौरान पहले करीब 60 लोगों को बारालाचा से जिंग-जिंग बार तक सुरक्षित पहुंचाया गया और इसके बाद दोबारा शेष बचे लोगों को भी सुरक्षित जिंग-जिंग बार तक पहुंचाया गया. फंसे हुए लोगों में से कुल 48 महिलाएं व 7 बच्चे थे. एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि बीआरओ व पुलिस की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. वहीं, उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को देखते हुए ही बारालाचा दर्रे को पार किया करें.
Read Also- कांगड़ा: बनेर खड्ड में नहाने गए हरियाणा के 2 युवकों की डूबने से मौत