ETV Bharat / bharat

भारत और चीन के बीच कल हो सकती है 10वीं कमांडर स्तर की वार्ता! - 10वीं कमांडर स्तर की वार्ता

सेना के सूत्रों से पता चला है कि पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तटों से डिसइंगेजमेंट के बाद भारत और चीन बाकी फ्रिक्शन पॉइंट से डिसइंगेजमेंट पर चर्चा करेंगे.

10th round of corps commander level talks
शनिवार को होगी 10वें दौर की वार्ता
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच शनिवार सुबह 10 बजे मोल्दो में 10वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता हो सकती है. सेना के सूत्रों से पता चला है कि पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तटों से डिसइंगेजमेंट के बाद भारत और चीन बाकी फ्रिक्शन पॉइंट से डिसइंगेजमेंट पर चर्चा करेंगे. पेंगोंग त्सो में सैनिकों की वापसी के बाद, अब भारत और चीन के बीच इस बैठक में डेपसांग और गोगरा हॉट स्प्रिंग क्षेत्र का मुद्दा भी उठने की उम्मीद है. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि LAC के अन्य क्षेत्रों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट है कि भारत इन वार्ताओं के दौरान कुछ भी समझौता नहीं होगा. दोनों पक्षों ने 10 वें दौर की वार्ता करने पर भी सहमति व्यक्त की है.

गौरतलब है कि नौ महीनों तक पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध बने रहने के बाद, दोनों देशों की सेनाएं पैंगोंग झील के उत्तरी एवं दक्षिणी किनारों से पीछे हटने के समझौते पर पहुंची हैं. यह समझौता दोनों देशों के अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों के चरणबद्ध , समन्वित और सत्यापित किये जा सकने वाले तरीकों से पीछे हटने का प्रावधान करता है.

भारतीय थल सेना ने मंगलवार को कुछ छोटे वीडियो और तस्वीरें जारी की थी. इनमें पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो (झील) के आसपास के स्थानों से चीनी सेना द्वारा अपने सैनिकों की संख्या में कम किये जाने और उसके द्वारा अपने बंकर, शिविर और अन्य सुविधाओं को नष्ट करते देखा जा सकता है.

वीडियो में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कुछ संरचनाओं को समतल करने के लिए बुलडोजर का उपयोग करते हुए दिखाया गया है। साथ ही, इसमें चीन के सैनिकों को उपकरणों, वाहनों के साथ पीछे हटने की तैयारी करते भी दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: लद्दाख से इस तरह लौट रहे चीनी सैनिक

चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख सीमा पर अग्रिम मोर्चे पर तैनात चीन और भारत के सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया सुगमता से जारी है. साथ ही, उम्मीद जताई कि दोनों देश लक्ष्य को हासिल करने के लिए साथ मिलकर प्रयास करेंगे.

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच शनिवार सुबह 10 बजे मोल्दो में 10वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता हो सकती है. सेना के सूत्रों से पता चला है कि पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तटों से डिसइंगेजमेंट के बाद भारत और चीन बाकी फ्रिक्शन पॉइंट से डिसइंगेजमेंट पर चर्चा करेंगे. पेंगोंग त्सो में सैनिकों की वापसी के बाद, अब भारत और चीन के बीच इस बैठक में डेपसांग और गोगरा हॉट स्प्रिंग क्षेत्र का मुद्दा भी उठने की उम्मीद है. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि LAC के अन्य क्षेत्रों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट है कि भारत इन वार्ताओं के दौरान कुछ भी समझौता नहीं होगा. दोनों पक्षों ने 10 वें दौर की वार्ता करने पर भी सहमति व्यक्त की है.

गौरतलब है कि नौ महीनों तक पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध बने रहने के बाद, दोनों देशों की सेनाएं पैंगोंग झील के उत्तरी एवं दक्षिणी किनारों से पीछे हटने के समझौते पर पहुंची हैं. यह समझौता दोनों देशों के अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों के चरणबद्ध , समन्वित और सत्यापित किये जा सकने वाले तरीकों से पीछे हटने का प्रावधान करता है.

भारतीय थल सेना ने मंगलवार को कुछ छोटे वीडियो और तस्वीरें जारी की थी. इनमें पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो (झील) के आसपास के स्थानों से चीनी सेना द्वारा अपने सैनिकों की संख्या में कम किये जाने और उसके द्वारा अपने बंकर, शिविर और अन्य सुविधाओं को नष्ट करते देखा जा सकता है.

वीडियो में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कुछ संरचनाओं को समतल करने के लिए बुलडोजर का उपयोग करते हुए दिखाया गया है। साथ ही, इसमें चीन के सैनिकों को उपकरणों, वाहनों के साथ पीछे हटने की तैयारी करते भी दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: लद्दाख से इस तरह लौट रहे चीनी सैनिक

चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख सीमा पर अग्रिम मोर्चे पर तैनात चीन और भारत के सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया सुगमता से जारी है. साथ ही, उम्मीद जताई कि दोनों देश लक्ष्य को हासिल करने के लिए साथ मिलकर प्रयास करेंगे.

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.