पाकुड़: जिले के पाकुड़िया प्रखंड के एक निजी विद्यालय के छात्रावास में विषाक्त भोजन करने से 107 बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Dumka News: विषाक्त भोजन खाने से बच्चे बीमार, 5 पुत्र-पुत्रियों के साथ माता भी अस्पताल में इलाजरत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात पाकुड़िया प्रखंड स्थित सिद्धो-कान्हू मुर्मू मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के छात्रावास में मौजूद बच्चों को रात्रि का भोजन दिया गया था और भोजन के दौरान एक बच्चे की थाली में दिए गए हरी सब्जी मे छिपकली मिली. उसे देखते ही बच्चे उल्टी करने लगे. उसके बाद अन्य बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. स्थिति गंभीर होते देख विद्यालय प्रबंधन ने 107 बच्चों में से 65 बच्चों को रामपुरहाट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 42 बच्चों को पाकुड़िया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है.
इधर इतने बच्चे एक साथ बीमार पड़ने की मिली सूचना पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस के झा, मुख्यालय डीएसपी वैधनाथ प्रसाद, पाकुड़िया थाने की पुलिस, प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहित कई अन्य अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चों का हालचाल जानने के बाद विद्यालय प्रबंधन से पूछताछ की.
इस मामले मे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस के झा ने बताया कि अधिकांश बच्चों को उल्टी की शिकायत थी, जिन्हें समय पर दवा दी गयी है. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे बच्चे हैं, जिन्होंने भोजन किया नहीं था और वे दूसरे बच्चो को देखकर उल्टी करने लगे थे. हालांकि पूरी मीडिकल टीम तैनात की गई थी ताकि किसी परिस्थिति से निपटा जा सके, लेकिन सभी बच्चे स्वस्थ हैं और किसी तरह खतरे की कोई बात नहीं है. वहीं मौजूद पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन से भोजन पकाने एवं उसे ढक कर रखने तथा भोजन देने से पहले उसकी जांच करने का निर्देश दिया.