नई दिल्ली : भारत, विशेष विमान (special chartered aircraft) के जरिए 104 लोगों को अफगानिस्तान से देश लाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने बताया कि उड़ान की व्यवस्था भारत के अभियान देवी शक्ति (India's Campaign Goddess Shakti) के तहत की गई थी.
यह अभियान 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए शुरू किया गया था. बागची ने ट्वीट किया कि अभियान देवी शक्ति के तहत काम एयर की विशेष उड़ान की व्यवस्था भारत ने की थी,जो काबुल से नई दिल्ली पहुंच गई है.
इससे 10 भारतीयों और अफगान हिंदू सिख अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों सहित 94 अफगानियों को लाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि वापसी उड़ान में भारत में फंसे 90 से अधिक अफगान नागरिकों और चिकित्सा से जुड़े कुछ सामान भेजे जाने की संभावना है.
उड़ान से काबुल के प्राचीन आसामाई मंदिर (Ancient Asamai Temple of Kabul) से गुरु ग्रंथ साहिब और हिंदू धर्म ग्रंथ की प्रतियां (Copies of Guru Granth Sahib and Hindu scriptures) लाई गई हैं. माना जा रहा है कि भारत सरकार और दिल्ली में अफगान दूतावास दोनों ने उड़ान की व्यवस्था के लिए समन्वय किया था.
इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक (Indian World Forum President Puneet Singh Chandok) ने पहले एक बयान में कहा था कि यह गर्व की बात है कि अफगानिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां और हिंदू धर्म ग्रंथ जिनमें रामायण, महाभारत तथा भगवद गीता शामिल हैं,उन्हें पांचवीं शताब्दी के काबुल के आसामाई मंदिर से दिल्ली लाया जा रहा है.
(पीटीआई-भाषा)