हैदराबाद: एक साहसिक अभियान में पचास वर्ष से अधिक उम्र की 10 महिलाएं 40 पर्वत (10 women cross 40 mountain ranges) श्रृंखलाओं को पार करेंगी(women adventurous expedition ) . ये महिलाएं अरुणाचल प्रदेश से लद्दाख तक साढ़े चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करने वाला एक साहसिक अभियान में शामिल होंगी. इस अभियान में महिलाएं लगभग 40 पर्वत शृंखलाएँ को पार करेंगी.
इस अभियान का नेतृत्व मार्च में माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही पद्म भूषण और पद्मश्री सुश्री बछेंद्री पाल करेंगी. वर्धा जिले के सेलू तालुक में ज्ञान भारती कौशल विकास केंद्र में हाल ही में इस संबंध में एक बैठक की गयी. बैठक में 50 प्लस फीट महिलाओं के ट्रांस हिमालयन अभियान पर चर्चा की गयी. अभियान 2022 को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के नाम से समर्पित करने का निर्णय लिया गया है. इस साहसिक अभियान में देश भर से 50 से 60 आयु वर्ग की 10 महिलाएं भाग लेंगी.
ये भी पढ़ें- बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से हटाई गई महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन 'अबाइड विद मी'
वे अरुणाचल प्रदेश से लद्दाख तक 40 पर्वत श्रृंखलाओं पर चढ़ाई करेंगी. अभियान का आयोजन टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (Tata Steel Adventure Foundation (TSAF) द्वारा किया जा रहा है. इसे टाटा मोटर्स और टाटा स्पोर्ट्स क्लब से वित्तीय सहायता मिलेगी. वर्धा जिला कलेक्टर प्रेरणा देशभ्रातर ने भी अभियान में भाग लेने वाली 10 सदस्यों की टीम के साथ बातचीत की. जिला कलेक्टर ने अपने कॉलेज के दिनों में एनसीसी और साहसिक गतिविधियों की यादों को ताजा करते हुए कहा, 'आपकी पीढ़ी न केवल मेरे जैसे लोगों के लिए बल्कि आज के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं.' मार्च 2022 से शुरू होने वाला यह अभियान करीब पांच महीने तक चलेगा.