श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को शहर में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में श्रीनगर से दस लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है (10 Arrested in Jk).
श्रीनगर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'कल, मीरवाइज मुहम्मद उमर फारूक ने श्रीनगर में केंद्रीय जामिया मस्जिद नौहट्टा में शुक्रवार का उपदेश दिया और उसके बाद नमाज अदा की गई. सब कुछ शांतिपूर्ण था.'
उन्होंने कहा कि 'नमाज के बाद दस युवक कहीं से आए और इलाके के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए नारे लगाए. जिसके बाद उनकी पहचान की गई और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दिलचस्प बात यह है कि मीरवाइज ने भी अपने उपदेश के दौरान जनता से शांतिपूर्ण रहने का अनुरोध किया था. अब इन सभी लोगों के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.'
इस बीच, पुलिस ने जनता से भी अनुरोध किया कि वे ऐसी गतिविधियों से दूर रहें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि श्रीनगर में इन आरोपों पर इस तरह की गिरफ्तारी कोई नई बात नहीं है. इससे पहले 9 अप्रैल 2022 को जामा मस्जिद के बाहर भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया था. बाद में उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट भी लगाया गया.