झारसुगुड़ा: ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के किरमीरा प्रखंड के भौंरा गांव के पास हाथी ने दो भाईयों को कथित रूप से कुचलकर मार डाला. बताया जाता है कि नाबालिग भाइयों को उनके माता-पिता के सामने हाथी ने कुचल कर मार डाला. बच्चों को बचाने के प्रयास में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के उमेश राम सतनामी और उनकी पत्नी लहराबाई सतनामी अपने दो बेटों धनंजय (9) और अभय (11) के साथ एक ईंट भट्टे पर काम करने गांव आए थे. परिवार कार्यस्थल के पास सो रहा था. इस बीच एक हाथी वहां पहुंचा और दो भाइयों पर हमला कर दिया. दंपति ने अपने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.
ये भी पढ़ें- इंटरसेप्टर AD-1 मिसाइल 5 हजार किमी दूर से दागी गई मिसाइल नष्ट कर सकती है: कामत
हाथी ने दो भाइयों को इस कदर कुचला कि उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. विशेष रूप से कम से कम सात हाथी इस क्षेत्र में तबाही मचा रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग उचित कदम नहीं उठा रहा है.